बॉक्स ऑफिस: भारत में 'सालार' की कमाई 400 करोड़ रुपये की ओर, जानिए कुल कारोबार
क्या है खबर?
प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन जैसे सितारों से सजी फिल्म 'सालार: पार्ट 1 - सीजफायर' का बॉक्स ऑफिस पर तूफान जारी है।
शाहरुख खान की 'डंकी' से भिड़ंत के बावजूद इस फिल्म पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है और यह 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है।
वीकेंड पर धुआंधार कमाई करने के बाद 'सालार' कामकाजी दिनों में भी ठीक-ठाक कारोबार कर रही है।
आइए जानते हैं फिल्म ने 14वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
बॉक्स ऑफिस
भारत में 380 करोड़ रुपये की ओर 'डंकी' की कमाई
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'सालार' ने अपनी रिलीज के 14वें दिन (दूसरे गुरुवार) 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया और अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 378 करोड़ रुपये हो गया है।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' की कमाई 400 करोड़ रुपये की ओर है।
दुनियाभर में भी इस फिल्म का खूब डंका बज रहा है। महज 14 दिनों में यह फिल्म 650 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है।
सालार
कुछ ऐसी है 'सालार' की कहानी
'सालार' एक काल्पनिक शहर खानसार की कहानी है। खानसार का अपना संविधान और अपने तौर-तरीके हैं, लेकिन यहां का राजा वही होता है, जो सबसे बलवान होता है।
'सालार' की कहानी देव (प्रभास) पर केंद्रित है। बचपन से ही देव खानसार के राजा के बेटे वर्धा (सुकुमारन) का गहरा दोस्त है।
इनकी दोस्ती की वजह से उसकी जान पर बन आती है और वह अपनी मां के साथ खानसार छोड़कर बाहरी दुनिया में आ जाता है।