प्रभास की 'सालार' अब स्पेनिश भाषा में होगी रिलीज, सामने आई तारीख
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता प्रभास इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं क्योंकि उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'सालार: पार्ट 1 - सीजफायर' बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से धमाल मचा रही है।
इस फिल्म को पिछले साल 22 दिसंबर को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया था।
अब 'सालार' लैटिन अमेरिका में स्पेनिश भाषा में रिलीज होने जा रही है।
यह फिल्म 7 मार्च को स्पेनिश भाषा में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
निर्माताओं ने किया ऐलान
#SalaarCeaseFire se estrenará en América Latina el 7 de marzo de 2024, en español, lanzado por @Cinepolis.
— Salaar (@SalaarTheSaga) January 5, 2024
¡Prepárate para la acción épica! 💥#SalaarCeaseFire is releasing in Latin America on 7th March 2024, in 𝐒𝐩𝐚𝐧𝐢𝐬𝐡.@IndiaCinepolis#Salaar #Prabhas #PrashanthNeel… pic.twitter.com/YizTapcFWF
सालार
'सालार' का अब तक का कारोबार जान लीजिए
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'सालार' में पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में हैं। उन्होंने अपनी उम्दा अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
श्रुति हासन और जगपति बाबू भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' 378 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है।
दुनियाभर में भी इस फिल्म का खूब डंका बज रहा है। महज 14 दिनों में यह फिल्म 650 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है।