
साक्षी तंवर ने किया नई फिल्म 'शर्माजी की बेटी' का ऐलान, रिलीज तारीख भी आई सामने
क्या है खबर?
साक्षी तंवर को आखिरी बार अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस औंधे मुंह गिरी।
अब साक्षी ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'शर्माजी की बेटी' है। इस फिल्म में सैयामी खेर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। फिल्म की रिलीज तारीख भी सामने आ गई है।
अमेजन प्राइम वीडियो
पहला पोस्टर आया सामने
'शर्माजी की बेटी' का प्रीमियर 28 जून, 2024 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है।
फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें साक्षी और सैयामी समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
निर्माताओं ने लिखा, 'साहसी दिल और बड़े सपने! क्या आप इन सुपरवुमेन से मिलने के लिए तैयार हैं?'
'शर्माजी की बेटी' का निर्देशन आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप खुराना करने वाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
bright spirits,
— prime video IN (@PrimeVideoIN) June 17, 2024
bold hearts,
& big dreams!
are you ready to meet these superwomen? 👀💫#SharmajeeKiBetiOnPrime, June 28@ApplauseSocial @nairsameer @SegalDeepak @ellipsisentt @tahira_k @tanuj_garg @atulkasbekar @divyadutta25 @SaiyamiKher #SakshiTanwar @sharibhashmi @parvindabas… pic.twitter.com/nloR7MRo5G