सज्जाद अली बोले- मैंने कभी नहीं कहा कि 'बेशरम रंग' मेरे गाने की नकल है
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर फिल्माए गाने 'बेशरम रंग' पर बीते दिनों खूब बवाल हुआ। इसी बीच पाकिस्तानी गायक सज्जाद अली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में अपना एक 26 साल पुराना गाना गाया और कहा कि एक नए गाने के कारण उन्हें इसकी याद आ गई। दर्शकों को सज्जाद के गाने की धुन बिल्कुल 'बेशरम रंग' के धुन जैसी लगी। इसके बाद गाने पर सज्जाद के गाने को कॉपी करने का आरोप लगने लगा।
राग भैरवी के गाने एक-दूसरे से मिलते हैं- सज्जाद
अब एक नया वीडियो जारी करके सज्जाद ने साफ किया कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि 'बेशरम रंग' गाना उनके गाने की कॉपी है। सज्जाद ने कहा, "आप फिर से वीडियो देखिए, मैंने कहा कि मुझे अपने गाने की याद आ गई। मैंने न किसी गाने का नाम लिया, न किसी संगीतकार का नाम लिया। याद इसलिए आ गई क्योंकि राग भैरवी में बनाए गए गाने अकसर मिलते-जुलते हैं। मुझे खुद अपने गाने भी कई बार एक जैसे लगते हैं।"
सस्ती शोहरत का आरोप लगाने वालों को दिया जवाब
उस वीडियो के बाद कुछ लोगों ने यह भी कहा कि सज्जाद ने पब्लिसिटी के लिए ऐसा बयान दिया है। नए वीडियो में सज्जाद ने इसपर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उनके दुनिया में काफी प्रशंसक हैं। सस्ती शोहरत के लिए उन्हें इस तरह के बयान देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जब 90's और 2000 के दौर में उनके गाने पूरे-पूरे कॉपी हो रहे थे तब भी उन्होंने कभी इस तरह की बाते नहीं कीं।
मेहंदी हसन की गजल की कॉपी बोलने वालों से कही ये बात
कुछ सोशल मीडिया यूजर उलटा सज्जाद पर भड़क गए और कहा कि सज्जाद जो गाना गा रहे हैं वह मेहंदी हसन का है। इसपर सज्जाद ने कहा कि यह गजल मेहंदी हसन की नहीं, अहमद फराज की है। मेहंदी हसन की धुन है। एक गजल को कई सौ लोग अलग-अलग धुनों में गा सकते हैं। इसको कॉपी नहीं कहते। सज्जाद ने कहा कि लोगों के जहन से कला को निकाल दिया गया है, इसलिए इस तरह की बातें होती हैं।
सज्जाद का नया बयान
न्यूजबाइट्स प्लस
सज्जाद एक पाकिस्तानी क्लासिकल, पॉप और रॉक सिंगर हैं। इंस्टाग्राम पर सज्जाद के लाखों फॉलोअर्स हैं। 'लगाया दिल' से लेकर 'हर जुर्म तेरा याद है', 'तुम नाराज हो' और 'रोने ना दिया' जैसे उनके कई गाने बेहद लोकप्रिय हैं।
विवादों के बीच जारी है 'पठान' का प्रमोशन
तमाम विवादों के बीच 'पठान' का प्रमोशन जारी है। गुरुवार को दीपिका पादुकोण के जन्मदिन के मौके पर शाहरुख ने उनका नया पोस्टर जारी किया था। फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज होने की चर्चा है। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जिसमें शाहरुख एक जासूस की भूमिका निभाएंगे। वहीं फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन बने हैं। दोनों के बीच तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा।