साजिद नाडियाडवाला अब मराठी सिनेमा में करेंगे शुरुआत, सह्याद्री फिल्म्स और जोफिल एंटरप्राइज से मिलाया हाथ
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने 'हे बेबी', 'हाईवे' और '2 स्टेट्स जैसी कई शानदार फिल्में हिंदी सिनेमा को दी हैं। अब बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद साजिद मराठी सिनेमा में भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं। वह अपने प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले मराठी फिल्में लेकर आएंगे, जिसके लिए उन्होंने सह्याद्री फिल्म्स और जोफिल एंटरप्राइज के साथ सहयोग कर लिया है।
दर्शकों के दिल को छूने वाले कहानियां लेकर आएंगे साजिद
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट साझा कर बताया कि साजिद मराठी फिल्मों में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी वर्धा नाडियाडवाला की जोफिल एंटरप्राइज और तेजस्विनी पंडित की सह्याद्रि फिल्म्स से हाथ मिलाया है, जो इन फिल्मों का निर्माण करेंगी। इसके साथ ही साजिद की योजना मराठी सिनेमा में ऐसी फिल्में लाने की हैं, जो दर्शकों का दिल छू जाए और यह साथ ही संस्कृति और विरासत को भी दर्शाए।
यहां देखिए पोस्ट
वर्धा ने जताई खुशी
इस सहयोग को लेकर अपनी खुशी जताते हुए वर्धा ने कहा, "हम मराठी सिनेमा के लिए सह्याद्रि फिल्म के साथ साझेदारी करके काफी उत्साहित हैं। मेरा इस मिट्टी, संस्कृति और भाषा से गहरा संबंध रहा है, यह हमारा घर है। तेजस्विनी के साथ सहयोग करके हमारा लक्ष्य दर्शकों के सामने नया दृष्टिकोण और प्रभावशाली कहानियों को लेकर आना है।" वर्धा का कहना है कि उन्हें तेजस्विनी पर विश्वास है और वे साथ मिलकर मराठी सिनेमा में अच्छा काम करेंगे।
तेजस्विनी के लिए साजिद और वर्धा के साथ साझेदारी सम्मान की बात
साजिद और वर्धा के साथ साझेदारी को लेकर निर्माता तेजस्विनी का कहना है कि यह उनके लिए सम्मान की बात है। उनका कहना है कि मराठी सिनेमा अपने प्रतिभाशाली अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं के लिए जाना जाता है, जिन्होंने कई शानदार फिल्में दर्शकों को दी हैं। हालांकि, मराठी फिल्मों में मार्केटिंग की कमी रही है। ऐसे में अब वह साजिद और वर्धा के साथ मिलकर इस नजरिए को बदलकर दर्शकों के लिए और भी शानदार फिल्में लाना चाहती हैं।
आने वाली हैं साजिद की ये फिल्में
साजिद की बीते साल 2 फिल्मों 'सत्यप्रेम की कथा' और 'बवाल' दर्शकों के बीच आई और उनका दिल जीतने में सफल रही। अब निर्माता अक्षय कुमार के साथ अपनी मशहूर कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'हाउसफुल' की पांचवीं किस्त लेकर आने वाले हैं। यह फिल्म पहले इसी साल दिवाली पर आने वाली थी, लेकिन अब यह 6 जून, 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा वह दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'थलाइवर 172' भी लेकर आने वाले हैं।