Page Loader
बिग बॉस 16: साजिद खान ने बेघर न होने के लिए निर्माताओं से की है सांठ-गांठ?
साजिद खान ने 'बिग बॉस 16' के घर से बेघर न होने के लिए की है तगड़ी सांठ-गांठ!

बिग बॉस 16: साजिद खान ने बेघर न होने के लिए निर्माताओं से की है सांठ-गांठ?

Dec 07, 2022
04:12 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 16' में कई धमाल और बवाल एकसाथ देखने को मिल रहे हैं। साजिद खान शो के ऐसे प्रतियोगी हैं, जिनके आते ही सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया था। लोग लगातार उन्हें बायकॉट करते रहे हैं। 'बिग बॉस' के घर में लोकप्रियता के मामले में सबसे पीछे होने के बावजूद वह अभी तक वहां टिके हुए हैं। अब शो में उनके सफर को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आइए जानते हैं क्या कहती है रिपोर्ट।

रिपोर्ट

साजिद से किया गया था टॉप सिक्स में रहने का वादा

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, साजिद ने शो में आने से पहले निर्माताओं से तगड़ी सेटिंग कर ली थी। उनसे कमिटमेंट किया गया था कि वह टॉप सिक्स में रहेंगे और जनवरी से पहले शो से बाहर नहीं होंगे। शो का हिस्सा बनाने के लिए साजिद को आश्वस्त किया गया था कि शो में उनकी छवि सुधारी जाएगी। #MeToo से जुड़े किसे मामले को शो में नहीं घसीटा जाएगा और अगर ऐसा हुआ भी तो उसे एडिट किया जाएगा।

रकम

साजिद को शो से जुड़ने के लिए मिली है मोटी रकम

चैनल और निर्माताओं से साजिद की मिलीभगत के चलते ही सलमान खान भी उन पर दूसरे प्रतियोगियों की तरह नहीं चिल्लाते। इसकी एक वजह यह भी है कि सलमान की साजिद के परिवार और उनकी बहन फराह खान से अच्छी दोस्ती है। रिपोर्ट के मुताबिक, साजिद को शो से जुड़ने के लिए मोटी रकम दी गई है। जहां अन्य प्रतियोगियों को हर हफ्ते भुगतान किया जाता है, वहीं साजिद को 3.5 करोड़ रुपये की धनराशि एकसाथ दी जा चुकी है।

ट्रोलिंग

साजिद को 'बिग बॉस' का दामाद बोल रहे लोग

बीते हफ्ते हुए एलिमिनेशन में जब साजिद सुरक्षित बच गए तो सोशल मीडिया पर फिर इस चर्चा ने जोर पकड़ा कि 'बिग बॉस' के निर्माता उन्हें बचाने पर तुले हुए हैं। 'बिग बॉस' का दामाद बताकर लोग लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। साजिद ना तो लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं और ना ही उनसे शो को मसाला मिल रहा है। कम वोट मिलने के बावजूद उन्हें अभी तक बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया है।

आरोप

साजिद पर #MeToo के तहत कई महिलाओं ने लगाए थे आरोप

#MeToo आंदोलन के तहत साजिद पर उनकी पूर्व असिस्टेंट सलोनी चोपड़ा ने बदसलूकी का आरोप लगाया था। मॉडल डिंपल पॉल, अभिनेत्री आहना कुमरा, मंदाना करीमी, शर्लिन चोपड़ा, दिवंगत अभिनेत्री जिया खान और अभिनेत्री सिमरन सूरी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। सभी ने साजिद पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया था। जब साजिद पर कई आरोप लगे थे, तब उन्हें फिल्म 'हाउसफुल 4' से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद से साजिद फिल्मों और टीवी से दूर थे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

डायरेक्टर, टीवी प्रेजेंटर, कॉमेडियन और एक्टर साजिद को 'हाउसफुल' सीरीज के लिए जाना जाता है। उन्होंने 1995 में शो 'मैं भी डिटेक्टिव' के होस्ट के रूप में अपना करियर शुरू किया था। फिल्म 'डरना जरूरी है' से साजिद ने निर्देशन जगत में कदम रखा था।