
फिल्म 'घूमर' से सैयामी खेर का फर्स्ट लुक जारी, अभिषेक बच्चन की भी दिखी झलक
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'घूमर' को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं।
इसमें अभिनेत्री सैयामी खेर भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
फिल्म का निर्देशन आर बाल्की द्वारा किया जा रहा है।
जहां कुछ दिनों पहले 'घूमर' से अभिषेक की पहली झलक सामने आई थी, वहीं अब निर्माताओं ने आज फिल्म का मोशन पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें सैयामी का दमदार अवतार देखने को मिल रहा है।
घूमर
18 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
अभिषेक ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर फिल्म 'घूमर' का मोशन पोस्टर जारी किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'लेफ्टी है? लेफ्ट ही है।' 'घूमर' 18 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्कत देने के लिए तैयार है।
यह फिल्म इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 (IFFM) में प्रीमियर के लिए तैयार है।
'घूमर' 12 अगस्त को होयट्स, डॉकलैंड्स में प्रदर्शित की जाएगी।
'घूमर' में अभिषेक और सयामी के अलावा शबाना आजमी और अंगद बेदी जैसे कलाकार भी मुख्य किरदार में हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए मोशन पोस्टर
Lefty hai? Left hi hai.#GhoomerInCinemas on 18th August!#RBalki @AzmiShabana @SaiyamiKher @Imangadbedi #AnirudhSharma @vishalsinha_dop @ItsAmitTrivedi #RahulSengupta @swanandkirkire @hopeprodn #PremVijan #PenMarudhar pic.twitter.com/Cw2hZF2opc
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) July 31, 2023