LOADING...
श्रिया पिलगांवकर के बाद फिल्म 'हैवान' से जुड़ीं सैयामी खेर, सामने आई तस्वीर 
'हैवान' में नजर आएंगी सैयामी खेर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@saiyami)

श्रिया पिलगांवकर के बाद फिल्म 'हैवान' से जुड़ीं सैयामी खेर, सामने आई तस्वीर 

Aug 26, 2025
12:44 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार और सैफ अली खान की फिल्म 'हैवान' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग कोच्चि में शुरू हो चुकी है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान प्रियदर्शन ने संभाली है, जिन्हें 'भूल भुलैया' और 'हेरा फेरी' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। श्रिया पिलगांवकर के बाद अब 'हैवान' में अभिनेत्री सैयामी खेर की एंट्री हो गई है। वह फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आएंगी।

तस्वीर

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

'हैवान' के सेट से सैयामी की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह सैफ, प्रियदर्शन और अन्य क्रू सदस्यों के साथ दिख रही हैं। उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। सैयामी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। 'हैवान' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। इस फिल्म में अक्षय और सैफ के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर