
सायरा बानो बोलीं- प्लीज मुझे रहमान की पूर्व पत्नी मत बोला करो, हमारा तलाक नहीं हुआ
क्या है खबर?
जब रविवार को अचानक ही दिग्गज संगीतकार एआर रहमान की तबीयत बिगड़ी तो उनके प्रशंसक घबरा गए और उनके लिए दुआएं मांगने लगे। रहमान को तुरंत चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अब वह ठीक हैं।
इसी बीच उनकी पत्नी सायरा बानाे ने एक बयान जारी कर उनकी सेहत पर बात की और अपने रिश्ते का सच भी दुनिया को बताया।
सायरा ने अनुरोध किया है कि उन्हें रहमान की पूर्व पत्नी न कहा जाए।
बयान
हम अब भी पति-पत्नी हैं- सायरा
ईटाइम्स के मुताबिक, सायरा बानो ने भेजे गए अपने एक वॉइस नोट में कहा, "मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। मुझे खबर मिली है कि उनके सीने में दर्द था और उनकी एंजियोग्राफी हुई है। अल्लाह की कृपा से अब वो ठीक हैं। उन्हें कुछ नहीं है। मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मेरा रहमान के साथ आधिकारिक रूप से तलाक नहीं हुआ है। हम अब भी पति-पत्नी हैं।"
गुजारिश
"प्लीज उन्हें ज्यादा तनाव न दें"
सायरा बोलीं, "बात बस इतनी सी है कि हम अलग-अलग रह रहे हैं, क्योंकि पिछले 2 सालों से मेरी तबीयत ठीक नहीं थी और मैं उन्हें बहुत ज्यादा तनाव नहीं देना चाहती थी, लेकिन प्लीज मुझे उनकी पूर्व पत्नी न कहें। हम अलग हो गए हैं, लेकिन मेरी दुआएं हमेशा उनके साथ हैं। मैं सभी से खासकर उनके परिवार से एक बात कहना चाहती हूं कि प्लीज उन्हें बहुत ज्यादा तनाव न दें और उनका ख्याल रखें। शुक्रिया।"
अलगाव
2024 में रहमान-सायरा ने किया था अलग होने का ऐलान
मालूम हो कि नवंबर 2024 में रहमान और सायरा ने अलग होने का ऐलान किया था। तभी से उनके तलाक की खबरें भी तेज हो गई थीं।
तब सायरा की वकील वंदना शाह ने एक आधिकारिक बयान जारी कर दोनों के तलाक का ऐलान किया था और निजता की मांग की थी। वकील ने बताया था कि दोनों की शादी अच्छी चल रही थी, लेकिन गुजरते वक्त के साथ उनके रिश्ते में तनाव बढ़ने लगा।
रिश्ता
सायरा और रहमान ने परिवार की मर्जी से की थी शादी
सायरा और रहमान ने साल 1955 में परिवार की मर्जी से शादी की थी। दोनों के 3 बच्चे खतीजा, रहीमा और अमीन भी हैं।
कहा जाता है कि रहमान की मां को अपने बेटे के लिए सायरा की बहन मेहर पसंद थीं, लेकिन संगीतकार की शादी सायरा से हुई। सायरा-रहमान की पहली मुलाकात 6 जनवरी, 1995 को हुई थी। इस दिन संगीतकार अपना 28वां जन्मदिन मना रहे थे। इसके बाद दोनों बातें करने लगे और एक-दूसरे के करीब आ गए।