Page Loader
जयंती विशेष: सायरा बानो ने किया किशोर कुमार को याद, दिलीप कुमार संग साझा की तस्वीर
सायरा बानो ने किया किशोर कुमार को याद (तस्वीर: ट्विटर)

जयंती विशेष: सायरा बानो ने किया किशोर कुमार को याद, दिलीप कुमार संग साझा की तस्वीर

Aug 04, 2023
01:18 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के सहाबहार गायक और अभिनेता रहे किशोर कुमार को दुनिया से गए 3 दशक से अधिक वक्त बीत चुका है। 13 अक्टूबर, 1987 को गायक ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। कुशोर गायिकी के साथ अभिनेता, लेखक, निर्माता और निर्देशक के रूप में भी काम कर चुके हैं। आज यानी 4 अगस्त को उनकी जयंती के मौके पर अब दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने किशोर को याद किया है।

सारया

सायरा ने लिखा खूबसूरत नोट

सायरा ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक अनदेखी तस्वीर साझा की है, जिसमें किशोर दिवगंत अभिनेता और सायरा के पति दिलीप कुमार के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'किशोर कुमार को उनकी जयंती पर याद कर रही हूं, जिन्होंने साहब और मुझे दोनों को यादगार धुनें दीं, जो हमारे दिलों में बस गईं। हमें अपनी कुछ पसंदीदा फिल्मों जैसे 'सगीना' और 'पड़ोसन' में उन्हें अभिनय करने का सौभाग्य मिला।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर