दिलीप कुमार जैसे हैं शाहरुख खान, हमारा बेटा होता तो ऐसा ही होता- सायरा बानो
शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर तरफ 'जवान' की चर्चा हो रही है। प्रशंसकों में तो शाहरुख की दीवानगी दिख ही रही है, कई फिल्मी हस्तियां भी शाहरुख की तारीफ कर चुकी हैं। ऐसे में अब वरिष्ठ अभिनेत्री सायरा बानो ने भी शाहरुख की प्रशंसा की है। एक लंबे इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने शाहरुख पर खूब प्यार लुटाया है।
सायरा ने शाहरुख को बताया बेटे जैसा
दिलीप कुमार- सायरा बानो के साथ शाहरुख का आत्मीय रिश्ता हमेशा नजर आया है। अब एक लंबे पोस्ट में सायरा ने बताया कि कैसे शाहरुख उनके बेटे जैसे हैं। सायरा ने लिखा कि वह पहली बार सितारों से भरी एक पार्टी में शाहरुख से मिली थीं। उन्हें देखते ही उन्हें लगा कि वह बिल्कुल उनके शहंशाह दिलीप साहब जैसे हैं। उन्होंने कहा, "अगर हमारा कोई बेटा होता, तो ऐसा ही होता।"
...जब शाहरुख में सायरा को दिखी दिलीप साहब की झलक
सायरा ने याद किया कि शाहरुख ने झुककर उनके पैर छुए, तो उन्हें आशीर्वाद देने के लिए उनके सिर पर हाथ रखा और उनके बालों में उंगलियां फेरीं। इससे उन्हें दिलीप साहब की याद आ गई। इसके बाद शाहरुख जब भी मिलते, उनके पैर छूते और वह उनके बालों में उंगलियां फेरतीं। एक बार सायरा ऐसा करना भूल गईं, तो शाहरुख ने कहा, "आपने बालों में हाथ नहीं फेरा।" यह कहकर शाहरुख दोबारा झुके।
वह बेहद प्यारे इंसान हैं- सायरा
सायरा ने शाहरुख के बारे में लिखा कि वह एक बेहतरीन कलाकार और बहुत प्यारे इंसान हैं। एक बार एक समारोह के लिए वह शाहरुख को आमंत्रित करना चाहती थीं, लेकिन शाहरुख बहुत व्यस्त थे। इसके बावजूद उनके एक मैसेज करने पर वह हाजिर हो गए थे। सायरा ने आगे लिखा, 'दिलीप साहब ने जब मेरी आवाज पर प्रतिक्रिया देनी बंद कर दी और मुझे अपनी अनुपस्थिति की तकलीफ में हमेशा के लिए छोड़ गए, तब शाहरुख राहत बनकर आए।'
दिलीप साहब के निधन के बाद तुरंत पहुंचे थे शाहरुख
अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि शाहरुख उन लोगों में शुमार थे, जो दिलीप साहब के जाने के बाद सबसे पहले उनको सांत्वना देने पहुंचे थे। यह शाहरुख का दिलीप साहब के लिए प्यार ही था कि वह 'मुगल-ए-आजम' के पोस्टर पर उनका ऑटोग्राफ लेने उनके घर आ गए थे। यह पोस्टर शाहरुख के प्राइवेट थिएटर में रखा हुआ है। इससे उनसे पहले आए सितारों के लिए उनके मन में गहरे सम्मान का पता चलता है।
सायरा का शाहरुख के लिए पोस्ट
न्यूजबाइट्स प्लस
दिलीप कुमार ने 7 जुलाई, 2021 को 98 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली थी। उम्र के आखिर पड़ाव में सायरा हर समय उनके साथ मौजूद थीं। दिलीप और सायरा ने 'दुनिया', 'बैराग', 'गोपी' और 'सगीना' जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं।