
फिल्म 'आदिपुरुष' का प्रचार-प्रसार नहीं करेंगे सैफ अली खान, जानिए वजह
क्या है खबर?
इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में ओम राउत के निर्देशन में तैयार हुई फिल्म 'आदिपुरुष' की खूब चर्चा हो रही है।
इसमें अभिनेता प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'आदिपुरुष' का ट्रेलर मई के मध्य में जारी किया जाएगा, जबकि इसका प्रचार-प्रसार मई में शुरू होने की उम्मीद है।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान 'आदिपुरुष' का प्रचार करते नजर नहीं आएंगे।
कारण
छुट्टी पर जाएंगे सैफ
एक सूत्र ने कहा, "प्रचार-प्रसार की योजना छोटे स्तर पर बनाई जा रही है और पूरी तरह से प्रभास को केंद्र में रखकर इस फिल्म का प्रचार किया जाएगा। अभिनेता ने प्रमोशन के लिए मई में तारीख दे दी हैं।"
खबर है कि सैफ मई में पत्नी करीना कपूर और बच्चों के साथ अपनी वार्षिक छुट्टी पर जाएंगे। ऐसे में अभिनेता 'आदिपुरुष' के प्रमोशन में हिस्सा नहीं लेंगे।
इस फिल्म 600 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है।