अगली खबर

सैफ अली खान पैपराजी पर भड़के, बोले- हमारे बेडरूम में आ जाइए
लेखन
दीक्षा शर्मा
Mar 03, 2023
07:01 pm
क्या है खबर?
सैफ अली खान गुरुवार को अपनी पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान के साथ मलाइका अरोड़ा की मां की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे।
दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, लेकिन इस बीच सैफ का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वह वहां मौजूद पैपराजी पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।
ये वीडियो सैफ और करीना के घर के बाहर का है, जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।
सैफ
सैफ बोले- एक काम करिए, हमारे बेडरूम में आ जाइए
दरअसल, जब सैफ और करीना कार से उतरकर अपने घर की ओर बढ़ते हैं तो उनकी तस्वीरें क्लिक करने के लिए फोटोग्राफर्स के बीच होड़ लग जाती है।
वो सैफ को फोटोज खिंचवाने के लिए रुकने को कहते हैं। हालांकि, वह ऐसा नहीं करते और कहते हैं, "ऐसा करिए, हमारे बेडरूम में आ जाइए।"
वीडियो के आखिर में देखा जा सकता है कि करीना के बाद सैफ घर के अंदर चले जाते हैं और दरवाजा बंद कर लेते हैं।