सैफ अली खान लेकर आ रहे लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय सीरीज 'द ब्रिज' का हिंदी वर्जन
सैफ अली खान बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार हैं। वो बात अलग है कि उनकी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं। हालांकि, इससे उनकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा है। अब सैफ ने अपने प्रशंसकों को अपने एक नए प्राजेक्ट का तोहफा दिया है। वह लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय वेब सीरीज 'द ब्रिज' का हिंदी वर्जन लेकर आ रहे हैं। खास बात यह है कि वह इसके सह-निर्माता भी होंगे। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
एंडेमोल शाइन इंडिया से मिलाया हाथ
सैफ एंडेमोल शाइन इंडिया के साथ मिलकर यह सीरीज बनाने वाले हैं। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने यह जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'सैफ के प्रोडक्शन हाउस ब्लैक नाइट्स फिल्म्स और एंडेमोल शाइन इंडिया ने हिट सीरीज 'द ब्रिज' के हिंदी वर्जन के लिए हाथ मिलाए हैं।' इसमें सैफ मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं, वहीं वह इसके सह-निर्माता भी हैं। तरण के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर सैफ के प्रशंसक फूले नहीं समा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
सैफ ने जताई खुशी
जब सैफ से इस पर बात की गई तो उन्होंने कहा, "एक अभिनेता और निर्माता के रूप में यह सीरीज एक ऐसा अवसर है, जिसका हर कोई इंतजार करता है। यह एक ऐसी कहानी है, जिसे अब तक न जाने कितनी भाषाओं में बनाया जा चुका हैं और दर्शकों से इसे भरपूर प्यार मिला है।" उन्होंने कहा, "मैं इस सीरीज का हिस्सा बनकर वाकई बेहद उत्साहित, रोमांचित और खुश हूं। बस अब इसे शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकता।"
न्यूजबाइट्स प्लस
सैफ ने 2009 में 'लव आजकल' से पहली बार प्रोडक्शन में हाथ आजमाया। फिर वह 'एजेंट विनोद', 'कॉकटेल', 'गो गोवा गॉन', 'लेकर हम दीवाना दिल' और 'हैप्पी एंडिंग' जैसी कई फिल्मों से बतौर निर्माता जुड़े। उन्होंने आखिरी बार 2020 में फिल्म 'जवानी जानेमन' बनाई थी।
जानिए 'द ब्रिज' (ब्रोन) के बारे में
इस डेनिश-स्वीडिश सीरीज को अब तक 188 देशों में दिखाया जा चुका है। यह एक क्राइम ड्रामा टीवी सीरीज है, जिसकी कहानी हंस रोसेनफेल्ट ने लिखी थी। 2011 से 2018 के बीच इस सीरीज के चार सीजन आए थे और चारों सीजन हिट हुए थे। 38 एपिसोड वाली इस सीरीज में सोफिया हेलिन, किम बोडनिया और थुरे लिंडहार्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसका पहला सीजन डेनमार्क-स्वीडन सीमा पर एक डेड बॉडी की तलाश के साथ शुरू होता है।
'आदिपुरुष' में भी नजर आएंगे सैफ
सैफ जल्द ही पैन इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' में दिखेंगे। इसमें उनके अलावा प्रभास और कृति सैनन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान ओम राउत ने संभाली है। इसमें सैफ, रावण की भूमिका में दिखने वाले हैं। फिल्म में अभिनेता सनी सिंह, लक्ष्मण की भूमिका में दिखने वाले हैं तो प्रभास, श्रीराम के किरदार में पजर आएंगे, वहीं कृति को सीता माता के किरदार में देखा जाएगा। रामायण पर आधारित यह फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बनी है।