'जवानी जानेमन' गाने का बनेगा रीमेक, नज़र आएंगी आलिया फर्नीचरवाला और तब्बू!
क्या है खबर?
सैफ अली खान इस साल बैक टू बैक कई प्रोजेक्ट्स में दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ।
वहीं, सैफ अगले साल फिल्म 'जवानी जानेमन' में भी दिखने वाले हैं। 1982 में आई फिल्म 'नमक हलाल' के एक गाने जवानी जानेमन पर इसका टाइटल रखा गया है।
कयास ये भी लगाए जा रहे हैं इसमें 'जवानी जानेमन' गाने का रीमेक भी दिख सकता है।
गाना
'जवानी जानेमन' में परवीन बॉबी आईं थीं नज़र
1982 में आए गाने जवानी जानेमन में परवीन बॉबी नज़र आईं थीं। इस गाने में उनकी अदाओं को काफी पसंद किया गया था।
'नमक हलाल' में फिल्माए गए इस गाने के बाद परवीन फैन्स के बीच और ज्यादा लोकप्रिय हो गईं थीं। इसमें परवीन के अपोजिट मेगास्टार अमिताभ बच्चन दिखाई दिए थे।
कहा जा रहा है कि इसी गाने के रीमेक में तब्बू और आलिया फर्नीचरवाला नज़र आ सकती हैं।
बॉलीवुड डेब्यू
'जवानी जानेमन' से आलिया करेेंगी डेब्यू
फिल्म 'जवानी जानेमन' की बात करें तो इसी से पूजा बेदी की बेटी आलिया, बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
इसमें सैफ, आलिया के पिता के रोल में दिखाई देंगे। वहीं तब्बू का भी फिल्म में अहम रोल होगा।
कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक फुल फ्लेजड रोमांटिक ड्रामा होगी। इसकी कहानी अलग होगी।
सैफ ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि इस समय वह बेसिक से हटकर अलग सिनेमा करना चाहते हैं।
तारीख
7 फरवरी, 2020 को रिलीज़ होगी फिल्म
वहीं, कुछ समय पहले आलिया ने फिल्म की कास्ट के साथ एक तस्वीर शेयर की थी।
उन्होंने लिखा था कि फिल्म की कास्ट के साथ काम करके वह आभारी हैं। आलिया अपनी पहली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
'जवानी जानेमन' की फिल्म इसी महीने रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणवश फिल्म को अगले साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
अब फिल्म अगले साल 7 फरवरी को रिलीज़ होगी।
इंस्टाग्राम पोस्ट