सैफ अली खान के साथ काम करने के लिए बेताब हैं सुजॉय घोष, कही ये बात
क्या है खबर?
निर्देशक सुजॉय घोष ने पिछली बार फिल्म 'जाने जान' का निर्देशन किया है, जो पिछले साल सितंबर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
इसमें करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिकाओं में थे, लेकिन क्या आप जानते हैं 'जाने जान' के लिए सुजॉय की पहली पसंद सैफ अली खान और ऐश्वर्या राय बच्चन थे।
अब इस बीच सुजॉय ने खुलाया किया कि वह पिछले लंबे वक्त से सैफ के साथ काम करने की कोशिश कर रहे हैं।
रिपोर्ट
बेहतर स्क्रिप्ट की तलाश में हैं सुजॉय
सैफ और सुजॉय ने बेशक कभी साथ काम नहीं किया हो, लेकिन अब निर्देशक ने खुलासा किया कि सैफ के साथ काम करना उनका सपना है ।
इसके लिए वह लगातार अभिनेता से संपर्क कर रहे हैं।
न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में सुजॉय ने कहा, "मैं अपनी पहली फिल्म 'झंकार बीट्स' के बाद से ही सैफ का पीछा कर रहा हूं। मैं एक ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश में हूं, जो मेरे सपने को सच कर सके।"
सुजॉय
'किंग' की तैयारियों में व्यस्त हैं सुजॉय
मौजद वक्त में सुजॉय अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म की तैयारियों में व्यस्त हैं, जिसका नाम 'किंग' बताया जा रहा है।
इसमें शाहरुख खान अपनी बेटी और अभिनेत्री सुहाना खान के साथ नजर आएंगे।
यह पहली बार होगा, जब शाहरुख अपने बेटी के साथ स्क्रीन साझा करने वाले हैं। हालांकि, सुजॉय इस परियोजना के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं।
फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य में शुरू हो सकती है और यह अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।