सैफ अली खान की 'तांडव' का टीजर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को पिछले कुछ समय में उनके काम के लिए काफी सराहना मिलनी शुरू हो गई हैं। उन्होंने फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक अपने अभिनय से दर्शकों का खूब दिल जीता है। इन दिनों वह अपनी अगली वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर चर्चा में बने हुए है, जिसका अब टीजर भी रिलीज किया जा चुका है। इसमें अब एक बार फिर से वह सराहना हासिल करने के लिए तैयार दिख रहे हैं।
शानदार है टीजर
टीजर की शुरुआत में सैफ एक नेता की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। जो अपने सामने खड़ी जनता की भारी भीड़ की ओर हाथ हिला रहे हैं। शूरुआत में भारी भीड़ हाथों में झंड़े थामे खड़ी दिख रही है। इसके साथ ही बैकग्राउंड में आवाज आता है, "हिंदुस्तान को सिर्फ एक ही चीज चलाती है, राजनीति। इस देश में जो प्रधानमंत्री है, वो ही राजा है।" इसी बीच सैफ अली खान भी एंट्री करते हैं।
सैफ करेंगे सत्ता की कहानी पेश
इस वेब सीरीज में उन लोगों के रहस्यों का उजागर किया जाएगा जो सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। टीजर में सैफ का अंदाज और उनके तेवर भी देखने लायक है। बता दें कि कल ही सीरीज का पोस्टर जारी किया गया था। जिसमें सैफ की पीठ दिख रही थी। इसी के साथ आज टीजर रिलीज का भी ऐलान कर दिया गया था।
डिंपल कपाडिया और अली अब्बास जफर ने किया डिजिटल डेब्यू
गौरतलब है कि 'तांडव' से डिंपल कपाडिया और अली अब्बास जफर डिजिटल की दुनिया में कदम रखा रहे हैं। सीरीज पर बात करते हुए जफर ने कहा, "तांडव के जरिए हम दर्शकों को सत्ता के लिए भूख की राजनीति दिखाएंगे। इसे देखते हुए आपको एहसास होगा कि कुछ सही या गलत नहीं है। कोई काला या सफेद नहीं है, ताकत की यह दुनिया ग्रे रंग की है।" इसे लेकर जफर बेहद उत्साहित हैं।
सीरीज में नजर आएंगे ये सितारे
अली अब्बास जफर के निर्देशन बन रही यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियोज पर 9 एपिसोड्स में 15 जनवरी, 2021 को रिलीज की जाएगी। इसे भारत के अलावा 200 अन्य देशों में भी रिलीज किया जा रहा है। 'तांडव' को हिमांशु मेहरा और अली जफर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसमें सैफ के अलावा डिंपल कपाडिया, तिग्मांशु धूलिया, गौहर खान, सुनील ग्रोवर, मोहम्मद जीशान आयुब, कृतिका कामरा, डीनो मोरिया और अनूप सोनी जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिख रहे हैं।
इन फिल्मों में भी व्यस्त हैं सैफ
सैफ अली खान के करियर की बात करें तो इस समय उनके पास इस वेब सीरीज के अलावा कई फिल्मों की लाइन लगी हई हैं। उन्हें जल्द ही ओम राउत के निर्देशन में बन रही मेगा बजट फिल्म 'आदिपुरुष' में लंकापति रावण का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। इसके अलावा वह 'भूत पुलिस' को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं। वह 'बंटी और बबली 2' और 'गो गोवा गॉन 2' में नजर आने वाले हैं।