सैफ अली खान और सिद्धार्थ आनंद की फिल्म को मिला नाम, जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी
सैफ अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'देवरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह जूनियन एनटीआर और जाह्ववी कपूर के साथ नजर आएंगे। अब सैफ ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि इसमें उन्हें सालों बाद निर्देशक सिद्धांर्थ आनंद का साथ मिला है। दोनों एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं। अब सैफ और सिद्धाथ की फिल्म के शीर्षक से पर्दा उठ गया है।
16 साल बाद साथ आए सैफ और सिद्धार्थ
सैफ और सिद्धार्थ की फिल्म का नाम 'ज्वेल थीफ: द रेड सन चैप्टर' है। जयदीप अहलावत भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं। सिद्धार्थ यह फिल्म नेटफ्लिक्स के लिए बना रहे हैं। वह इसके निर्देशन की कमान नहीं संभाल रहे हैं, जबकि अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले इसका निर्माण कर रहे हैं। 2007 में सैफ-सिद्धार्थ फिल्म 'ता रा रम पम' लेकर आए थे। अब 16 साल बाद दोनों एक बार फिर साथ आए हैं।