
सैफ अली खान की 'ज्वेल थीफ' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, पहला पोस्टर आया सामने
क्या है खबर?
सैफ अली खान पिछली बार फिल्म 'देवरा' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
पिछले कुछ समय से सैफ अपनी आगामी फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है।
इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे।
अब आखिरकार 'ज्वेल थीफ' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।
तारीख
कब और कहां देखें फिल्म?
'ज्वेल थीफ' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रीमियर 25 अप्रैल, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।
फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें सैफ और जयदीप समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'जितना बड़ा जोखिम, उतनी ही मीठी चोरी। आ रहा है अविश्वसनीय- ज्वेल थीफ।'
कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
The bigger the risk, the sweeter the steal. Aa raha hai the incredible- Jewel Thief ✨💎
— Netflix India (@NetflixIndia) March 28, 2025
Watch Jewel Thief, out 25 April, only on Netflix. #JewelThiefOnNetflix pic.twitter.com/GfzVEtIszz