
सैफ अली खान की फिल्म 'हम तुम' सिनेमाघरों में दोबारा हो रही रिलीज, तारीख जान लीजिए
क्या है खबर?
सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म 'हम तुम' हिंदी सिनेमा की सबसे रोमांटिक फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 28 मई, 2004 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
8 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 41.38 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब लगभग 21 साल बाद फिल्म 'हम तुम' दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। आइए जानें कब।
तारीख
16 मई को रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'हम तुम' को 16 मई, 2025 को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
दिलचस्प बात यह है कि 28 मई, 2025 को इस फिल्म को रिलीज हुए 21 साल पूरे हो जाएंगे।
कुणाल कोहली ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली थी, वहीं आदित्य चोपड़ा ने फिल्म के निर्माता हैं।
बता दें कि इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
धड़कन
'धड़कन' भी हो रही दोबारा रिलीज
उधर, अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'धड़कन' भी दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
फिलहाल इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह 'हम तुम' की रिलीज के एक हफ्ते बाद सिनेमाघरों आएगी।
'धड़कन' पहली बार 11 अगस्त, 2000 को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 26.47 करोड़ रुपये कमाए थे।
इस फिल्म को आप यूट्यूब पर मुफ्त में देख सकते हैं।