शाहरुख के बंगले में भी की गई रेकी, क्या सैफ के हमलावर से जुड़ा है मामला?
क्या है खबर?
अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच में मुंबई पुलिस जुटी हुई है और इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता भी मिली है।
दरअसल, पुलिस ने सैफ पर हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अब इस मामले से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ पर हमला करने वाले व्यक्ति ने 14 जनवरी को शाहरुख खान के बांद्रा स्थित आवास 'मन्नत' में भी रेकी की थी।
रिपोर्ट
सीढ़ी लगाकर घर के अंदर देखने को कोशिश
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, 14 जनवरी को किसी अनजान शख्स ने शाहरुख के घर की रेकी की थी।
पुलिस को शक है कि अभिनेता के घर रेकी करने वाला व्यक्ति वही है, जिसने सैफ पर हमला किया था।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहरुख के घर के पास स्थित रिट्रटी हाउस के पीछे की तरफ 6 से 8 फीट लंबी लोहे की सीढ़ी लगाकर घर के अंदर देखने की कोशिश की गई थी।
मामला
खतरे से बाहर हैं सैफ
शाहरुख के घर के पास लगे CCTV की फुटेज भी पुलिस के हाथ लगी है। इसमें दिखने वाला व्यक्ति की कद-काठी उस CCTV वाले शख्स से मेल खाता है, जो पुलिस ने सैफ के बिल्डिंग को सीढ़ियों से बरामद किया था। पुलिस को शक है कि वह व्यक्ति अकेला नहीं हो सका।
बता दें कि सैफ का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी सर्जरी हो चुकी है। वह खतरे से बाहर हैं।