सैफ अली खान ने पुलिस को दर्ज कराया अपना बयान, जानिए क्या कुछ कहा
क्या है खबर?
सैफ अली खान पर हुए हमले पर अब मुंबई पुलिस ने अभिनेता का बयान भी दर्ज कर लिया है।
सैफ ने उस रात की घटना सिलसिलेवार ढंग से पुलिस को बताई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सैफ ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि वह और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, जब उन्होंने बेटे जहांगीर की नैनी एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं।
आइए जानें और क्या कुछ बोले सैफ।
बयान
घायल होने के बावजूद हमलावर से भिड़े सैफ
आवाज़ सुनते ही सैफ-करीना जेह के कमरे में भागे, जहां उन्होंने हमलावर को देखा। वारदात के समय उनकी बेटा जेह रो रहा था और जब अभिनेता ने हमलावर को रोकने की कोशिश की तो दोनों में हाथापाई हो गई।
सैफ ने हमलावर को पकड़ रखा था, लेकिन अपने आप को छुड़ाने के लिए हमलावर ने उन पर चाकू से पीठ, गर्दन और हाथों पर हमला कर दिया। घायल होने के बावजूद सैफ ने हमलावर को धक्का देकर दूर धकेल दिया।
घटना
कमरे से भाग निकला हमलावर
सैफ बोले, "मैंने हमलावर को जेह के कमरे में बंद कर दिया और घर के कर्मचारी जेह को लेकर 12 वीं मंजिल पर भाग गए। शोर-शराबा सुनने के बाद जब घर के दूसरे कर्मचारी नीचे आये तो देखा कि जिस कमरे में हमलावर को बंद किया था, वो वहां नही है। पूरे घर मे ढूंढने पर भी वो नही मिला। खून ज्यादा निकल रहा था, जिसे देख करीना और उनके बच्चे डर गए थे। उसके बाद मुझे अस्पताल लाया गया।"
मेडिकल रिपोर्ट
सैफ की मेडिकल रिपोर्ट में किया गया ये दावा
सैफ ने बताया कि उन्हें फिलिप से पता चला कि हमलावर ने 1 करोड़ रुपये की मांग की थी।
उधर सैफ की मेडिकल रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अभिनेता पर हमला सुबह ढाई बजे हुआ था और अभिनेता अस्पताल सुबह 4:11 बजे पहुंचे थे यानी हमले के 1 घंटे 41 मिनट बाद, जबकि उनके घर से अस्पताल की दूरी 10-15 मिनट ही है। रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ को उनके मैनेजर और दोस्त अफसर जैदी ने भर्ती कराया था।
जांच
हमले में इस्तेमाल चाकू का तीसरा हिस्सा बरामद
मुंबई पुलिस ने हमले में इस्तेमाल चाकू का तीसरा हिस्सा बरामद किया है। आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने इसे बांद्रा झील के पास फेंक दिया था।
इससे पहले चाकू का एक हिस्सा घटनास्थल पर पाया गया था, वहीं 2.5 इंच लंबे चाकू का दूसरा हिस्सा सैफ के शरीर के से सर्जरी के जरिए निकाला गया था। अस्पताल से लौटने के बाद सैफ ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो चालक भजन सिंह राणा से मुलाकात कर उसका शुक्रिया अदा किया।
जानकारी
पुलिस की गिरफ्त में कब आया आरोपी?
पुलिस ने आरोपी को 19 जनवरी की रात गिरफ्तार किया था। जब वह बिल्डिंग में घुसा, तब गार्ड सो रहे थे। आरोपी ने मेन गेट में CCTV न होने का फायदा उठाया। आवाज न हो, इसलिए उसने जूते उतार दिए और मोबाइल बंद कर दिया।