सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो चालक को मीका सिंह देंगे 1 लाख रुपये
क्या है खबर?
जब से सैफ अली खान पर हमला हुआ है, वह सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके साथ-साथ उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने वाला ऑटो चालक भजन सिंह राणा भी खूब चर्चा में हैं।
उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले राणा ने 16 जनवरी को घायल सैफ को अस्पताल पहुंचाया था।
हाल ही में जाने-माने गायक मीका सिंह ने इस नेक काम के लिए उनकी प्रशंसा की और अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट कर उन्हें इनाम देने का ऐलान किया।
सराहना
मीका ने दी चालक की बहादुरी की दाद
मीका ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मुझे लगता है कि भारत के पसंदीदा सुपरस्टार की जान बचाने के लिए वह कम से कम 11 लाख रुपये का इनाम पाने का हकदार है। उनकी बहादुरी सचमुच सराहनीय है। अगर संभव है तो क्या आप ऑटो ड्राइव का नंबर या उनसे जुड़ी जानकारियां मेरे साथ साझा कर सकते हैं ताकि मैं उनसे संपर्क कर सकूं। मैं सराहना के तौर पर उन्हें 1 लाख रुपये का इनाम देना चाहता हूं।'
अपील
सैफ से मीका ने की ये अपील
मीका ने अपने पोस्ट में सैफ से अपील कर लिखा, 'सैफ भाई प्लीज उसे 11 लाख दे दो। वो रियल हीरो है। मुंबई ऑटोवाला जिंदाबाद।'
मीका के इस पोस्ट पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कुछ उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
मालूम हो कि सैफ ने ऑटो चालक से मुलाकाल कर उसे गले लगाया था। उन्होंने उसे इसके लिए 50,000 रुपये दिए थे।
सैफ के साथ उनकी मां शर्मिला टैगोर ने भी उसका आभार व्यक्त किया था।
वाकया
...जब खून से लथपथ सैफ को ड्राइवर ने ऑटो में बैठाया
ड्राइवर ने एक इंटरव्यू में बताया था, "उस वक्त मुझे अंदाजा नहीं लगा कि वो सैफ हैं। उनका सफेद कुर्ता खून से सना हुआ था। पूरे शरीर पर जख्म थे। मैं उनकी हालत देखकर हक्का-बक्का रह गया था। मुझे उनके बारे में पता तब चला, जब वह ऑटो से नीचे उतरे और उन्होंने अस्पताल में बाहर खड़े गार्ड से कहा- जल्दी स्ट्रेचर लाओ। मैं सैफ अली खान हूं।"
पिछले दिनों एक सामाजिक कार्यकर्ता ने ड्राइवर को 11,000 रुपये दिए थे।
बयान
ड्राइवर ने सैफ से मुलाकात से पहले कही थी ये बात
सैफ ने ड्राइवर से मुलाकात कर उनको भविष्य में मदद का आश्वासन भी दिया है। ड्राइवर ने सैफ की तारीफ की और कहा है कि जिंदगी में किसी भी तरह की मदद हो तो मुझे याद करना।
इससे पहले ड्राइवर से जब पूछा गया था कि अगर सैफ उन्हें कुछ देना चाहें तो वह क्या लेंगे। इस पर ड्राइवर बोला था, "वैसे तो कुछ नहीं, लेकिन अगर सैफ जी मुझे एक नया ऑटो देना चाहें तो मैं मना नहीं करूंगा।"
जानकारी
सैफ को कब मिली अस्पताल से छुट्टी?
सैफ पर 15 जनवरी की रात एक घुसपैठिये ने घर में घुसकर उनपर 6 बार चाकू से वार किया था, जिसके बाद अभिनेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वहां उनकी 2 सर्जरी हुई। मंगलवार को सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिली थी।