
सैफ अली खान ऑटोबायोग्राफी में करेंगे निजी खुलासे, 2021 में रिलीज होगी किताब
क्या है खबर?
इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के स्टार किड्स को बॉयकॉट किया जा रहा है। वहीं, अभिनेता सैफ अली खान की बात करें तो स्टार किड होने के बावजूद उन्हें अपने करियर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
सैफ एक परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जहां हर व्यक्ति अपने आप में एक बड़ी शख्सियत रहा है, लेकिन इस बार सैफ अपनी जिंदगी के कई ऐसे राज खोलने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद ही कोई जानता होगा।
ऑटोबायोग्राफी
ऑटोबायोग्राफी में कई मुद्दे उठाएंगे सैफ
दरअसल, हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार सैफ ने ऑटोबायोग्राफी लिखने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी देते हुए फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने एक ट्वीट किया है।
उन्होंने बताया कि सैफ ऑटोबायोग्राफी लिखने जा रहे हैं। इस किताब में अभिनेता अपने परिवार, घर, अपनी सफलता, नाकामयाबी, प्रेरणा और अपनी फिल्मों के बारे में लिखेंगे। सैफ की इस किताब को हार्पर कॉलिन्स इंडिया द्वारा प्रकाशित किया जाएगा। यह किताब 2021 में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
देखिए तरण आदर्श का ट्वीट
NEWS... #SaifAliKhan to pen autobiography... The actor will open up about family, home, his successes and failures, his influences and inspirations and, of course, films... #HarperCollinsIndia will publish the autobiography... Will be out in 2021. pic.twitter.com/lPvEQvlwL8
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 25, 2020
यादें
किताब के जरिए सबकुछ रिकॉर्ड करना चाहते हैं सैफ
इस किताब की रिलीज के बाद सैफ की जिंदगी के कई अहम मुद्दे सामने आएंगे। सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने वाले कम ही मौकों पर अपनी बात खुलकर कह पाते हैं।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार अपनी इस किताब को लेकर सैफ का कहना है, "बहुत सारी चीजे बदल गई हैं और वक्त के साथ यह सब खो जाएगा। यह हर चीज को रिकॉर्ड करने जैसा है। मुझे उम्मीद है कि सभी लोग इस कीताब को पसंद करेंगे।"
खुशी
सैफ की ऑटोबायोग्राफी के प्रकाशन से खुश हैं हार्पर कॉलिन्स इंडिया के कमिशनर
हार्पर कॉलिन्स इंडिया के कमिशनर एडिटर बुशरा अहमद ने कहा, "सैफ उन चुनिंदा सितारों में से एक हैं जो कम बोलते हैं, बहुत पढ़ते हैं और बहुत ज्ञानी हैं। मुझे हमेशा से उनकी फिल्में देखना पसंद है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं बहुत रोमांचित हूं कि उनकी डेब्यू किताब हार्पर कॉलिन्स के पास आई है। यह किताब बिल्कुल वैसी ही चिंता-शील और मजेदार होने वाली है, जैसे सैफ अली खान खुद हैं।"
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सैफ
सैफ की फिल्मों की बात करें तो इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। उन्हें जल्द ही 'भूत पुलिस', 'बंटी और बबली 2' और 'गो गोवा गॉन 2' जैसी फिल्मों में देखा जाने वाला है।
इसके अलावा हाल ही में खबर आई थी कि उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म 'आदिपुरुष' के लिए भी साइन कर लिया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वह विलेन की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।