LOADING...
जूनियर एनटीआर की 'NTR 30' से जुडे़ सैफ अली खान, शुरू की शूटिंग
'NTR30' से जुडे़ सैफ अली खान (तस्वीर: इंस्टा/@taran_adarsh)

जूनियर एनटीआर की 'NTR 30' से जुडे़ सैफ अली खान, शुरू की शूटिंग

Apr 18, 2023
11:36 am

क्या है खबर?

जूनियर एनटीआर की 'NTR 30' पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चा में है। आए दिन फिल्म से जुड़ी तरह-तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं। अब मंगलवार को निर्माताओं ने ऐलान किया कि अभिनेता सैफ अली खान 'NTR 30' से जुड़ गए हैं और उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें सैफ, एनटीआर और कोराताला शिवा साथ नजर आ रहे हैं।

फिल्म

इन भाषाओं में रिलीज होगी 'NTR 30'

एनटीआर की 'NTR 30' के जरिए जाह्नवी कपूर अपना तेलुगू डेब्यू करने वाली हैं और उन्होंने भी फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू कर दी है। शिवा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अभी तक NTR की इस 30वीं फिल्म के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु समेत तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट