100 से ज्यादा देशों में रिलीज होगी सैफ और ऋतिक की 'विक्रम वेधा'
फिल्म 'विक्रम वेधा' में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान एक दूसरे के आमने-सामने नजर आएंगे। फिल्म में ये दोनों अभिनेता मुख्य भूमिका में हैं और एक-दूसरे के साथ ऐक्शन करते नजर आने वाले हैं। सिर्फ भारत में ही नहीं अन्य देशों में भी फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर दी है। खास बात यह है कि फिल्म दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में रिलीज होने जा रही है।
इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड रिलीज होगी 'विक्रम वेधा'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'विक्रम वेधा' को दुनिया भर के 100 से ज्यादा देशों में रिलीज किया जाएगा। इस संख्या को देखते हुए यह इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड रिलीज होगी। यह अब तक की किसी भी हिंदी फिल्म का सबसे बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन होगा। फिल्म उत्तरी अमेरीका, इंग्लैंड, अरब देश, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड समेत यूरोप के 22 और अफ्रीका के 27 देशों में रिलीज होगी। इसके अलावा फिल्म जापान, रूस और इजरायल जैसे देशों में भी रिलीज होगी।
स्टार पावर ने जगाई दुनिया भर में उत्सुकता
रिलायंस एंटरटेनमेंट में विदेशी व्यवसाय की जिम्मेदारी संभालने वाले ध्रुव सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में कहा, "विक्रम वेधा के लीड अभिनेताओं की स्टार पावर ने दर्शकों और विशेषज्ञों दोनों का ध्यान खींचा है। रिलायंस एंटरटेनमेंट की विदेशी और घरेलू टीमों ने सुनिश्चित किया है कि फिल्म ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचे।" बता दें कि फिल्म का निर्माण टी-सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट, जियो स्टूडियोज, फ्राइडे फिल्म वर्क्स ने कुछ अन्य कंपनियों के साथ मिलकर किया है।
फिल्म के प्रचार में नए-नए प्रयोग कर रही टीम
निर्माता फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। प्रचार के लिए वे नए-नए प्रयोग कर रहे हैं जिसमें ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को जोड़ सकें। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से पहले निर्माताओं ने चुनिंदा दर्शकों के लिए इसका प्रीव्यू रखा था। प्रीव्यू में शामिल होने के लिए दर्शकों को 'विक्रम वेधा' के एक खास पोज में अपनी तस्वीर निर्माताओं को भेजनी थी। फिल्म के गाने 'अल्कोहलिया' को 17 सितंबर को 15 शहरों में लाइव प्रसारित किया जाएगा।
30 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
'विक्रम वेधा' 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में सैफ और ऋतिक के साथ राधिका आप्टे नजर आएंगी। यह तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' की रीमेक है जो 2017 में रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों का निर्देशन पुष्कर और गायत्री ने किया है। फिल्म विक्रम-बेताल की प्राचीन कहानी से प्रेरित है, जहां एक चालाक गैंगस्टर हर बार एक नई कहानी सुनाकर एक पुलिसवाले की पकड़ में आने से बच जाता है।