Page Loader
फिल्मों के लिए सैफ अली खान ने बढ़ाई फीस, अब करेंगे 11 करोड़ रुपये चार्ज- रिपोर्ट

फिल्मों के लिए सैफ अली खान ने बढ़ाई फीस, अब करेंगे 11 करोड़ रुपये चार्ज- रिपोर्ट

Nov 10, 2020
08:24 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान कुछ समय से लगातार नए प्रोजेक्ट्स साइन कर रहे हैं। वहीं, दर्शकों ने भी उन्हें पसंद करना शुरू कर दिया है। सैफ अपने हर किरदार से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ते दिख रहे हैं। उन्होंने कुछ समय में 'जवानी जानेमन', 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' और 'सेक्रेड गेम्स' में अपनी भूमिका से हैरान किया है। इसी के चलते अब बाकी सुपरस्टार्स की तरह सैफ ने भी अपनी फीस पहले से तीन गुना बढ़ा दी है।

सफलता

अपने दम पर फिल्मों को सफलता दिलाने लगे हैं सैफ

मिड डे के अनुसार, सैफ ने अपने हर प्रोजेक्ट की फीस कथित तौर पर करीब 11 करोड़ रुपये कर दी है। रिपोर्ट्स है कि पहले सैफ हर फिल्म के लिए तीन-चार करोड़ रुपये ही फीस चार्ज करते थे। उनकी फिल्में कम ही हिट होती थीं, ऐसे में उन्होंने अपनी फीस को भी स्थिर ही रखा हुआ था। लेकिन अब आज वह हर प्रोजेक्ट को अपने दम पर हिट करवाने लगे हैं। जिसकी वजह से उन्होंने फीस भी बढ़ा दी है।

फीस

डिजिटल रिलीज बढ़ा सकती है सैफ की फीस

सैफ की फीस को लेकर एक नया ट्वीस्ट भी हैं। दरअसल, कहा जा रहा है कि अगर सैफ की फिल्में सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाती हैं तो अभिनेता की फीस में और बढ़ोतरी भी हो सकती है। बता दें कि पिछले कुछ वक्त में सैफ बॉलीवुड के अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव हो गए हैं। फिल्मों से ज्यादा उन्हें उनकी वेब सीरीज में पसंद किया जाने लगा है।

जानकारी

पिता बनने की खबर के कारण भी चर्चा में हैं सैफ

गौरतलब है कि इन दिनों सैफ अली खान फिर से पिता बनने को लेकर चर्चा में हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने खुलासा किया था कि करीना कपूर दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। जबकि, सैफ चौथी बार पिता बनने वाले हैं।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सैफ

सैफ की फिल्मों की बात करें तो इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। उन्हें जल्द ही 'भूत पुलिस', 'बंटी और बबली 2' और 'गो गोवा गॉन 2' जैसी फिल्मों में देखा जाने वाला है। इसके अलावा हाल ही में खबर आई थी कि उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म 'आदिपुरुष' के लिए भी साइन कर लिया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वह विलेन की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।