सैफ अली खान की 'देवरा' से पहली झलक आई सामने, 'भैरा' बन तबाही मचाने को तैयार
अभिनेता सैफ अली खान आज यानी 16 अगस्त को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों को बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल, फिल्म 'देवरा' से सैफ की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है। सैफ सिल्वर स्क्रीन पर 'भैरा' बन धमाल मचाने को तैयार हैं। निर्माताओं ने उनकी पहली झलक साझा करते हुए लिखा, 'उनकी उपस्थिति तबाही का जश्न है। शिकार पहले से कहीं ज्यादा क्रूर होगा।'
जबरदस्त एक्शन करते नजर आए सैफ
'देवरा' से सैफ की झलक जारी करते हुए निर्माताओं ने एक वीडियो साझा किया है। 52 सेकंड के इस वीडियो में अभिनेता जबदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी नजर आएगी। 'देवरा' 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगू समेत तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान कोराताला शिवा ने संभाली है।