सैफ ने की 'भूत पुलिस 2' की पुष्टि, कहा- मुझे पसंद आई स्क्रिप्ट
क्या है खबर?
पिछले साल आई सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की फिल्म 'भूत पुलिस' को न तो क्रिटिक्स की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी न ही दर्शकों की।
हालांकि, OTT पर लोगों ने फिल्म को देखना पसंद किया।
फिल्म ने लोगों के दिलों में जगह बनाई हो या न बनाई हो, इससे परे फिल्म निर्माता इसके सीक्वल को लेकर तैयार हैं।
सीक्वल की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। इस बात की पुष्टि खुद फिल्म के स्टार सैफ ने की है।
बयान
फिल्म के सीक्वल के लिए उत्सुक हैं निर्माता
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार निर्माता 'भूत पुलिस' का सीक्वल बना रहे हैं। अभिनेता सैफ अली खान ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने सीक्वल के लिए अपनी हामी भी भर दी है।
सीक्वल के बारे में सैफ ने कहा, "मुझे स्क्रिप्ट बेहद पसंद है। मुझे फिल्म में अपना रोल काफी पसंद आया है। यह फिल्म OTT पर काफी पसंद की गई और निर्माता इसका सीक्वल बनाने के लिए काफी उत्सुक हैं।"
पुराना बयान
पहले भी सैफ ने जताई थी सीक्वल की उम्मीद
इससे पहले भी सैफ ने 'भूत पुलिस' के सीक्वल बनने की उम्मीद जताई थी। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह इस फिल्म के सीक्वल की उम्मीद करते हैं।
उन्होंने कहा था कि यह फिल्म उनके बेटे तैमूर को काफी पसंद आई इसलिए अब वह इस जॉनर की फिल्मों पर ध्यान देंगे।
सैफ इन दिनों फिल्म 'आदिपुरुष' में रावण के किरदार के लिए चर्चा में हैं। फिल्म में उनके लुक की काफी आलोचना हो रही है।
भूत पुलिस
पिछले साल सितंबर में रिलीज हुई थी 'भूत पुलिस'
'भूत पुलिस' पिछले साल 10 सितंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सैफ के साथ अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस नजर आए थे।
फिल्म की कहानी दो भाइयों, सैफ (विभूति) और अर्जुन (चिरौंजी) से शुरू होती है, जिनके पिता एक पहुंचे हुए तांत्रिक थे।
विभूति-चिरौंजी को जगह-जगह भूत भगाने के लिए बुलाया जाता है, जो फीस के साथ GST भी वसूलते हैं।
इस फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया था।
विक्रम वेधा
पर्दे पर जारी है सैफ की 'विक्रम वेधा'
इन दिनों सैफ की फिल्म 'विक्रम वेधा' भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। इस फिल्म में सैफ एक पुलिस अफसर की भूमिका में हैं। उनके साथ फिल्म में ऋतिक रोशन हैं।
यह तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' की रीमेक है जो 2017 में रिलीज हुई थी।
फिल्म विक्रम-बेताल की प्राचीन कहानी से प्रेरित है, जहां एक चालाक गैंगस्टर हर बार एक नई कहानी सुनाकर एक पुलिसवाले की पकड़ में आने से बच जाता है।