Page Loader
इन फिल्मों से सैफ अली खान के करियर को मिली एक नई उड़ान
सैफ अली खान की बेहतरीन फिल्में

इन फिल्मों से सैफ अली खान के करियर को मिली एक नई उड़ान

Aug 16, 2021
07:13 pm

क्या है खबर?

सैफ अली खान ने अपने लंबे करियर में कई फिल्में कीं, जिनमें उनकी तारीफ ना सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों ने भी की। करियर के शुरुआती दौर में आईं उनकी फिल्मों ने भले ही कुछ खास कमाल नहीं किया, लेकिन कई फिल्मों में वह अपनी बेहतरीन अभिनय के लिए जाने गए। आज यानी 16 अगस्त को सैफ अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं तो आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में, जिन्होंने सैफ के करियर में चार चांद लगा दिए।

#1

दिल चाहता है

अगर आपने फिल्म 'दिल चाहता है' देखी होगी तो बेशक इस फिल्म में आपको सैफ का अभिनय पसंद आया होगा। फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी यह फिल्म सैफ के करियर की सबसे अहम फिल्मों में से एक थी। तीन दोस्तों की जिंदगी में बनी इस फिल्म में सैफ के साथ आमिर खान और अक्षय खन्ना जैसे मंझे हुए सितारे नजर आए थे, लेकिन सैफ अपने सशक्त अभिनय के जरिए दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे थे।

#2

कल हो ना हो

2003 में आई फिल्म 'कल हो ना हो' के बाद सैफ की स्टार वैल्यू और बढ़ गई। यह उनके सिने करियर की हिट फिल्मों में शुमार है। यश जौहर की इस फिल्म में यूं तो शाहरुख खान उनके सामने थे। बावजूद इसके समीर बनकर सैफ दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहे। फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए सैफ को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

#3

हम तुम

सैफ की बेहतरीन फिल्मों की बात हो और 'हम तुम' का जिक्र ना हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस देख सब उनके मुरीद हो गए थे। इस फिल्म में सैफ के अभिनय का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था। इसके अलावा उन्हें सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला। इस फिल्म में सैफ के साथ रानी मुखर्जी नजर आई थीं।

#4

ओमकारा

2006 में आई कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'ओमकारा' में सैफ ने लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाकर दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया। इस भूमिका के लिए आमिर खान एक मजबूत दावेदार थे, लेकिन जब सैफ ने ऑडिशन दिया तो सब कुछ बदल गया और यह किरदार उनकी झोली में चला गया। सैफ ने अपनी नकारात्मक भूमिका के साथ पूरा इंसाफ किया। उनका किरदार इतना मजबूत लिखा गया था कि यह फिल्म के हीरो अजय देवगन पर हावी हो गया था।

#5

तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर

2020 में रिलीज हुई यह फिल्म ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही, बल्कि इसने कई पुरस्कार भी अपने नाम किए। फिल्म में अपने अभिनय से सैफ ने विलेन उदयभान सिंह राठौर की भूमिका को जीवंत कर दिया। उनकी भूमिका एक बेहद निर्दयी और चालाक शख्स की थी, जिसने उनके चरित्र को और दिलचस्प बना दिया। यही वजह है कि इसके लिए सैफ को 66वें फिल्मफेयर समारोह, 2021 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।