सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले से सर्जरी तक, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ
क्या है खबर?
अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात चाकू से हमला किया गया। जब चोर घुसा, तो उसकी नौकरानी से हाथापाई हो गई।
सैफ इस दौरान बीच में आए तो हमलावर ने उन पर वार कर दिया। अपने परिवार को बचाने के लिए सैफ उस हमलावर से भिड़ गए।
भले ही चाेर घर से भाग गया, लेकिन इससे सैफ को काफी चोंटें आईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आइए सिलसिलेवार ढंग से जानिए मामले से जुड़ी हर जानकारी।
एंट्री
अज्ञात शख्स हुआ घर में दाखिल
मुंबई पुलिस ने बताया कि रात करीब ढाई बजे एक अज्ञात शख्स सैफ के घर में घुस गया।
वह सैफ के घर पर मौजूद नौकरानी से बदतमीजी करने लगा। नौकरानी से हुई झड़प के बाद सैफ अपने कमरे से बाहर आए।
उन्होंने चोर को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान उस चोर ने अभिनेता पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावर ने अभिनेता पर धारदार चाकू से 6 बार वार किया, जिससे सैफ बुरी तरह जख्मी हो गए।
हादसा
पिता को ऑटो में लेकर अस्पताल में पहुंचे थे इब्राहिम
सुबह करीब 3:30 बजे सैफ को अस्पताल ले जाने के लिए कोई गाड़ी तैयार नहीं थी, इसलिए बिना वक्त बिताए उनके बेटे इब्राहिम अली खान ने अपने पिता को ऑटो से अस्पताल ले जाने का फैसला लिया। इस दौरान अभिनेता खून से लथपथ थे।
घटना की जानकारी मिलते ही सैफ की बेटी सारा अली खान भी अस्पताल पहुंचीं।
बता दें कि सैफ और करीना दोनों बेटों के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहते हैं।
घाव
कितनी और कहां-कहां लगी अभिनेता को चोट?
लीलावती अस्पताल के डॉक्टर नीरज उत्तमानी के अनुसार सैफ के शरीर पर 6 घाव हैं, जिसमें 2 गहरे घाव हैं। एक घाव उनकी रीढ़ की हड्डी और एक गर्दन के पास है। उनकी सर्जरी पूरी हो चुकी है।
सबसे बड़ा घाव उनकी रीढ़ की हड्डी में हुआ। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने ढाई इंच के चाकू का एक टुकड़ा रीढ़ की हड्डी से निकाला है।
एक गंभीर घाव सैफ की गर्दन पर हुआ है, जिसकी सर्जरी हुई है।
हिरासत
3 लोगों को हिरासत में लिया
सैफ के घर मौजूद नौकरानी समेत 3 लोगों को पूछताछ के लिए ले जाया गया।
पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में पाया कि हमलावर अंदर ही था। दरअसल, CCTV फुटेज में कोई भी शख्स आते हुए या जाते हुए नहीं दिखा। हमला करने वाला शख्स फायर एस्केप स्टेयरकेस का इस्तेमाल करके घर में घुसा था।
सैफ को चाकू मारकर अस्पताल पहुंचाने वाला हमलावर उनके छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में छिपा था। वह रातभर वहीं छिपा रहा।
उद्देश्य
किस मकसद से घर में घुसा हमलावर?
सैफ पर जिस वक्त हमला हुआ, उस वक्त करीना कपूर और बच्चे (तैमूर और जेह) भी घर में मौजूद थे। सैफ अपने परिवार के साथ सो रहे थे।
मुंबई पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक हमलावर चोरी के मकसद से घर में दाखािल हुआ था।
बांद्रा पुलिस स्टेशन ने हमलावरों की तलाश के लिए 10 टीमें बनाई हैं। वहीं क्राइम ब्रांच ने भी जांच के लिए 8 टीमें गठित कर दी हैं।
बयान
सैफ की टीम ने क्या कहा?
सैफ की टीम ने अभिनेता के साथ हुई घटना को लेकर बयान जारी किया था।
बयान में कहा गया था, "घर पर चोरी की कोशिश की गई थी। फिलहाल अस्पताल में सैफ की सर्जरी हो रही है। हम मीडिया और फैंस से धैर्य रखने की अपील करते हैं। यह पुलिस का मामला है। हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे।"
सैफ के साथ हुई इस घटना के बाद लोगों ने कहा कि मुंबई अब सुरक्षित नहीं रहा।
जवाब
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया पलटवार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर पत्रकारों से कहा, "मुझे लगता है कि मुंबई देश के बड़े शहरों में सबसे सुरक्षित है। यह सच है कि कभी-कभी कुछ घटनाएं होती हैं और उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए, लेकिन ऐसी घटनाओं के कारण मुंबई को असुरक्षित कहना सही नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा, "ऐसी टिप्पणियों के कारण मुंबई की छवि खराब होती है, लेकिन शहर को और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार निश्चित रूप से प्रयास करेगी।"
जानकारी
कब मिलेगी सैफ को अस्पताल से छुट्टी?
सैफ अभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं और खतरे से बाहर हैं। उन्हें 17 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। सैफ पर हुए हमले में आरोपी पर 331 (4), 331(6), 331(7), BNS की धारा 311, 312 के तहत पुलिस ने FIR दर्ज की है।