सैफ अली खान हमला मामले में पुलिस का बड़ा बयान, बोले- कोई आरोपी हिरासत में नहीं
क्या है खबर?
अभिनेता सैफ अली खान पर 15 जनवरी को रात करीब 2:30 बजे एक घुसपैठिये ने चाकू से हमला किया था, जिसके बाद पुलिस उनके बांद्रा स्थित घर में हुई घटनाओं की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।
इस मामले में मुंबई पुलिस ने हाल ही में एक शख्स को हिसारत में लिया था, लेकिन उसका इस मामले से कोई संबंध नहीं है।
सैफ अली खान हमला मामले में फिलहाल किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
रिपोर्ट
सैफ की हालत में सुधार
मुंबई पुलिस ने कहा कि पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाए गए शख्स का सैफ अली खान हमले मामले से कोई संबंध नहीं है। इस मामले में फिलहाल किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
बता दें कि सैफ इस वक्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी सर्जरी हो चुकी है। वह खतरे से बाहर हैं।
सैफ को ICU से बाहर आ गए हैं। उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
जांच
20 टीमों का गठन
सैफ पर हुए हमले का आरोपी अभी पकड़ा नहीं गया है। हमलावर को दबोचने के लिए पुलिस अपने मुखबिरों का इस्तेमाल कर रही है।
हमलावर की तलाश में अब 20 टीमों का गठन किया गया है। हर टीम को अलग-अलग टास्क मिला है। ये भी पता लगाने की कोशिश हो रही है क्या आरोपी का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड था।
जांच टीम हमलावर को पकड़ने के लिए मुखबिरों की मदद के अलावा तकनीक का भी इस्तेमाल कर रही है।