सैफ अली खान और करीना कपूर बने क्रिकेट टीम के मालिक
क्या है खबर?
बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं, जो अभिनय के साथ क्रिकेट में भी दिलचस्पी रखते हैं।
कई सितारे तो क्रिकेट टीम के मालिक भी हैं, जिसमें शाहरुख खान से लेकर जूही चावला और प्रीति जिंटा का नाम शामिल हैं।
अब इस सूची में करीना कपूर और सैफ अली खान का नाम भी जुड़ गया है।
उन्होंने हाल ही में भारतीय स्ट्रटी प्रीमियर लीग में कोलकाता टीम खरीदी है। करीना ने एक वीडियो साझा कर कोलकाता टीम खरीदने का ऐलान किया।
करीना-सैफ
करीना कपूर ने यूं जताई खुशी
करीना ने लिखा, 'क्रिकेट, एक परंपरा जिसे हम संजोते हैं, एक प्यार जिसे हम साझा करते हैं। आखिरकार यह परिवार में चलता है। इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में टीम कोलकाता के हमारे स्वामित्व की घोषणा करते हुए बहुत रोमांचित हूं। यह युवा महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों के लिए एक शानदार अवसर है। इस अनुभव का हिस्सा बनकर हमें इससे अधिक खुशी नहीं हो सकती।'
इससे पहले अक्षय कुमार ने श्रीनगर की टीम और अमिताभ बच्चन ने मुंबई की टीम को खरीदा था।
जानकारी
2 मार्च से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा मैच
इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) का आगाज हो रहा है। यह एक टी-10 टूर्नामेंट है, जो अगले साल 2 मार्च से 9 मार्च के बीच टेनिस गेंद से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं।