
सैफ अली खान की 'ज्वेल थीफ' के सीक्वल का ऐलान, शीर्षक से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
अभिनेता सैफ अली खान पिछले लंबे समय से फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
उनकी यह फिल्म आज यानी 25 अप्रैल को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है।
सैफ के साथ इस फिल्म में जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी और सैफ-जयदीप को दर्शकों की तरफ से हरी झंडी मिली है।
अब निर्माताओं ने 'ज्वेल थीफ' के सीक्वल का ऐलान कर दिया है।
सीक्वल
फिल्म काे रखा गया ये नाम
'ज्वेल थीफ' के अंत में निर्माताओं ने फिल्म की दूसरी किस्त की घोषणा कर दी है। फिल्म के सीक्वल का नाम 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट कंटीन्यूज' रखा गया है।
पहले भाग की तरह दूसरे भाग में भी सैफ का सामना रणदीप से होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अपने-अपने किरदारों को दोहराते हुए नजर आएंगे।
गौरतलब है कि 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट कंटीन्यूज' भी नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
निर्देशन
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
सैफ और रणदीप के अलावा फिल्म 'ज्वेल थीफ' में कुणाल कपूर और निकिता दत्ता जैसे सितारों ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
फिल्म में सैफ ने रेहान रॉय की भूमिका निभाई है, जो एक चोर है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने संभाली है, वहीं सिद्धार्थ आनंद फिल्म के निर्माता हैं।
दूसरे भाग का निर्देशन भी गुलाटी और ग्रेवाल ही करने वाले हैं। फिल्म के निर्माता भी सिद्धार्थ ही होंगे।