सैफ अली खान भी हो चुके हैं नेपोटिज्म के शिकार, सुनाया हैरान करने वाला किस्सा
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में एक बार फिर से नेपोटिज्म को लेकर बहस शुरु हो गई है। कई हस्तियों ने इस पर खुलकर बात की है। अब अभिनेता सैफ अली खान ने भी बताया है कि वह भी अपने करियर में नेपोटिज्म के शिकार हो चुके हैं। सैफ इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय कर चुके हैं। उनके परिवार के भी बॉलीवुड से अच्छे संबंध रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें यहां नेपोटिज्म झेलना पड़ा।
मुझे भी झेलना पड़ा है नेपोटिज्म: सैफ
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार सैफ ने कहा है, "मैं भी नेपोटिज्म का शिकार हो चुका हूं। लेकिन किसी को यह जानने में दिलचस्पी नहीं है। बिजनेस ऐसे ही चलता है।" उन्होंने कहा, "मैं अब किसी का नाम तो नहीं लूंगा लेकिन कई बार किसी के पिता का फोन आता था और कहते थे इसे फिल्म में मत, उसे ले लो। ये सब तो होता ही रहता है और मेरे साथ भी ऐसा हुआ है।"
सुशांत को खुद से ज्यादा समझदार मानते हैं सैफ
सैफ ने कहा, "देश में असमानता है जिसे तलाशने की जरूरत है। नेपोटिज्म, फेवरिज्म और कैंप्स कई अलग विषय है। मुझे खुशी है कि फिल्म इंडस्ट्री की ज्यादा से ज्यादा हस्तियां अब नेपोटिज्म पर खुलकर बात कर रही है।" सुशांत पर सैफ ने कहा, "वो टैलेंटेड और गुड लुकिंग था। मुझे लगता है उसका भविष्य काफी होता। वो मुझसे कई विषयों पर बात करता था, जिसमें एस्ट्रोनॉमी और फिलॉस्फी भी थे। वो मुझसे भी बहुत ज्यादा जानता था।"
इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियों को बनाया जा रहा है निशाना
सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया से बॉलीवुड तक करण जौहर, सलमान खान और यशराज फिल्म्स जैसी बड़ी हस्तियों पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जा रहा है। सुशांत के फैंस का मानना है अभिनेता इसी कारण डिप्रेशन में आ गए थे।
इन फिल्मों में दिखेंगे सैफ अली खान
सैफ के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म 'जवानी जानेमन' में देखा गया था। इन दिनों वह सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्हें भी खास किरदार में देखा जाएगा। इसके अवाला वह 'भूत पुलिस', 'गो गोवा गॉन 2' और 'बंटी और बबली 2' में भी नजर आने वाले हैं। फैंस उनकी इन फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।