LOADING...
अच्छा हुआ मैं सलमान, शाहरुख या आमिर की तरह सफल नहीं हुआ- सैफ अली खान

अच्छा हुआ मैं सलमान, शाहरुख या आमिर की तरह सफल नहीं हुआ- सैफ अली खान

May 26, 2021
10:45 am

क्या है खबर?

सैफ अली खान ने यूं तो अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं, लेकिन उन्हें बॉलीवुड की खान तिकड़ी यानी सलमान, शाहरुख या आमिर की तरह प्रसिद्धि नहीं मिली। बॉलीवुड में जब भी खान नाम लिया जाता है तो सभी के मन में आमिर, शाहरुख और सलमान का नाम आता है। सैफ ने अपने हालिया इंटरव्यू में बॉलीवुड के तीनों खान से कम सफल होने को लेकर बात की है। आइए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा।

प्रतिक्रिया

तीनों खान पैदा ही एक्टर बनने के लिए हुए- सैफ

सैफ ने कहा, "मुझे यह कहना होगा कि शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान पैदा ही एक्टर बनने के लिए हुए। मुझे लगता है कि उनका यह बचपन से ही एक लक्ष्य होगा। जैसी सफलता उन्होंने पाई है, वे इसके हकदार हैं।"" उन्होंने कहा, "मैं सलमान, शाहरुख और आमिर की तरह सफल नहीं हुआ, यह मेरे लिए अच्छा साबित हुआ क्योंकि इसकी बदौलत मुझे अपने किरदारों के साथ प्रयोग करने की आजादी मिली।"

रुचि

सैफ की समय के साथ बढ़ी अभिनय में दिलचस्पी

सैफ ने कहा, "मैं फिल्मों में उस वक्त आया, जब आप या तो सुपरस्टार बनने का लक्ष्य बनाते हैं या फिर आपको फर्क नहीं पड़ता। अलग तरह के किरदार, बारीकियां... इन सबसे मतलब नहीं था, ये सब तो अब हो गया है।" उन्होंने कहा, "अब मैं किरदारों के साथ ज्यादा प्रयोग करने लगा हूं। वजह यह है कि अब अभिनय में मेरी दिलचस्पी बढ़ गई है। इसे लेकर मेरी समझ भी बढ़ गई है।"

Advertisement

सराहना

सैफ ने पढ़े अक्षय की तारीफ के कसीदे

सैफ ने अक्षय कुमार की तारीफ भी की। दोनों ने 'ये दिल्लगी', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' और 'टशन' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। सैफ ने कहा, "अक्षय ने मुझे और मैंने अक्षय को पर्दे पर पूरा किया है। हमने इंडस्ट्री में अपना अलग रास्ता बनाया।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यही कारण है कि हम दोनों आज भी एक-दूसरे को इतना पसंद करते हैं। हमें यह महसूस होता है कि हम एक-दूसरे के कर्जदार हैं।"

Advertisement

वर्कफ्रंट

ये हैं सैफ की आने वाली फिल्में

सैफ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'बंटी और बबली 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनकी जोड़ी रानी मुखर्जी के साथ बनी है। इसके अलावा वह हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। इस फिल्म में सैफ के साथ अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस दिखेंगी। सैफ फिल्म 'आदिपुरुष' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसमें वह राव की भूमिका निभाने वाले हैं।

Advertisement