क्या प्रभास की 'आदिपुरुष' में सीता बनने जा रही हैं कृति सेनन?
मशहूर डायरेक्टर ओम राउत के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर हर दिन नई खबरें सामने आ रही हैं। अपनी इस फिल्म के जरिए वह रामायण को नए रूप-रंग के गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। अब उनकी इस फिल्म में कृति सेनन का नाम भी जुड़ता दिख रहा है। दरअसल, हाल ही में आई खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि फिल्म में कृति को माता सीता की भूमिका निभाते हुए देखा जाने वाला है।
इन अभिनेत्रियों के नाम पर भी हो चुकी है चर्चा
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, मेकर्स ने कृति को सीता का किरदार ऑफर किया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीता की भूमिका कृति के लिए उनके करियर का सबसे अहम किरदार होगा। ऐसे में उन्होंने तुरंत इसके लिए हांमी भर दी। खबर है कि कृति 2021 की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगी। कृति से पहले इस किरदार के लिए अनुष्का शर्मा, कीर्ति सुरेश और कियारा आडवाणी के नाम भी सामने आ चुके हैं।
प्रभास और सैफ निभाएंगे मुख्य किरदार
इस फिल्म के ऐलान के साथ ही दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास के नाम की भी घोषणा हो गई थी। फिल्म में उन्हें भगवान राम के किरदार में देखा जाएगा। जबकि सैफ अली खान को भी अहम भूमिका में देखा जाएगा। वह इसमें लंकापति रावण का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। हालांकि, काफी समय से सीता के लिए किसी अदाकारा का नाम फाइनल नहीं हो पा रहा था। लेकिन अब लगता है कृति पर आकर तलाश पूरी हो गई है।
अगद बेदी और सनी सिंह का नाम भी आया था सामने
कुछ समय पहले ही फिल्म में मेघनाद की भूमिका के लिए अंगद बेदी का नाम भी सामने आया था। इनके अलावा सनी सिंह का नाम भी लक्ष्मण के किरदार के लिए सामने आया था। हालांकि सैफ और प्रभास के अलावा किसी के भी नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म करीब 350-400 करोड़ रुपये के बजट में बनाई जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म 'बाहुबली' जैसा इतिहास रचने में कामयाब होगी।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कृति सेनन
कृति के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछले कुछ समय से वह अपनी आगामी फिल्म 'मिमी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसके अलावा उन्हें अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' में भी देखा जाने वाला है।