
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक कास्टिंग काउच का शिकार हुईं सुरवीन, डायरेक्टर्स देखना चाहते थे क्लीवेज
क्या है खबर?
मनोरंजन जगत में कास्टिंग काउच एक काला सच है। पिछले कई सालों से बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां इस पर बात करती भी दिखाई दी हैं।
अब तक तमाम एक्ट्रेस कास्टिंग काउच से जुड़े अपने अनुभव साझा कर चुकी हैं।
इसी कड़ी में सुरवीन चावला ने भी कास्टिंग काउच को लेकर बात की है।
सुरवीन ने खुलासा किया कि वह अपने करियर में सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कास्टिंग काउच का शिकार हुईं थीं।
खुलासा
पांच बार हुईं थीं कास्टिंग काउत का शिकार
हालिया इंटरव्यू में कास्टिंग काउच पर बात करते हुए सुरवीन ने बताया कि एक डायरेक्टर उनका क्लीवेज लुक देखना चाहता था। वहीं, एक और डायरेक्टर उनकी जांघें देखना चाहता था।
इस इंटरव्यू में सुरवीन ने यह भी बताया कि अपने करियर में वह पांच पर कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं, तीन बार साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तो दो बार बॉलीवुड इंडस्ट्री में।
मालूम हो बॉलीवुड के अलावा सुरवीन तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी दिख चुकी हैं।
ऑडीशन
बॉडी शेमिंग का भी शिकार हो चुकी हैं सुरवीन
इंटरव्यू के दौरान सुरवीन ने इंंडस्ट्री में अपने बॉडी शेमिंग के अनुभव पर भी बात की। उन्होंने बताया कि एक बार बहुत कम वजन होते हुए भी उन्हें ओवरवेट कहा गया था।
इस वाक्या को याद करते हुए अभिनेत्री ने बताया, "मैं ऑडीशन देने गई थी और मुझे वहां एक इंसान ने कहा, 'तुम ओवरवेट हो'। मैं उस समय सिर्फ 56 किलो की थी, मुझे लगा कि उस इंसान को चश्मे की जरूरत है।"
वेब सीरीज़
आखिरी बार 'सेक्रेड गेम्स 2' में आईं थीं नज़र
मालूम हो कि सुरवीन आज इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं।
सुरवीन, बॉलीवुड, टेलीविज़न, साउथ इंडस्ट्री और डिजिटल पर भी अच्छा मुकाम हासिल कर चुकी हैं।
आखिरी बार सुरवीन, नेटफ्लिक्स के 'सेक्रेड गेम्स 2' में नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी (गणेश गायतोंडे) की दोस्त जोजो के किरदार में दिखाईं दीं थीं।
जोजो के किरदार को फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया।
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में 'सेक्रेड गेम्स' को बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में नॉमिनेशन भी मिला।
शुरुआत
साल 2003 में सुरवीन ने शुरू किया था अपना करियर
बता दें कि सुरवीन ने अपना करियर छोटे पर्दे से शुरू किया था।
साल 2003 में सुरवीन ने एकता कपूर के सीरियल 'कहीं तो होगा' से अभिनय में एंट्री ली थी। इसके बाद वह 'कसौटी ज़िंदगी की' में भी अहम किरदार में दिखीं थीं।
सुरवीन, 'हेट स्टोरी 2' और 'पार्च्ड' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दीं थीं।
साल 2015 में सुरवीन ने बिजनेसमैन अक्षय ठक्कर से शादी की थी। सुरवीन के एक बेटी ईवा भी है।
जानकारी
ये सेलीब्रिटीज भी कास्टिंग काउच पर कर चुके हैं बात
इसके पहले स्वरा भास्कर, राधिका आप्टे, कल्कि कोचलिन, कंगना रनौत, पायल रोहतगी, ममता कुलकर्णी, अदित राव हैदरी, सोनू निगम और टेलीविज़न अभिनेत्री परिधि शर्मा कास्टिंग काउच पर अपने अनुभव साझा कर चुकी हैं। हाल ही में इस पर ज़रीन खान ने बात की थी।