'सेक्रेड गेम्स 2' के मेकर्स ने की यह बड़ी गलती, नेटफ्लिक्स को मांगनी पड़ी माफी
हम अक्सर देखते हैं कि बॉलीवुड फिल्मों/वेब सीरीज़ में मेकर्स से कुछ गलतियां हो जाती हैं जिनकी तरफ उनका ध्यान नहीं जाता, लेकिन दर्शक सब कुछ पकड़ लेते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में रिलीज़ हुई 'सेक्रेड गेम्स 2' वेब सीरीज़ के साथ हुआ। दरअसल, इस वेब सीरीज़ में इस्तेमाल किया गया एक मोबाइल नंबर एक युवक के लिए मुसीबत बन गया है। एक एपिसोड में इस्तेमाल हुआ एक मोबाइल नंबर UAE के एक शख्स का है।
'सेक्रेड गेम्स 2' में दिखाया गया कुन्हदुल्ला का नंबर
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शारजाह में रह रहे भारतीय प्रवासी कुन्हदुल्ला सी एम को लगातार काल्स आ रहे हैं। इसकी वजह है 'सेक्रेड गेम्स' में कुन्हदुल्ला का नंबर दिखाया जाना। दरअसल, सीरीज़ में पहले एपिसोड में गैंगस्टर सुलेमान ईसा का जो नंबर दिखाया गया है वह कुन्हदुल्ला का नंबर है। एपिसोड के सबटाइटल में भी कुन्हदुल्ला का ही नंबर दिखाया गया है। इसकी वजह से कुन्हदुल्ला को काफी परेशानी हो रही है।
भारत, पाकिस्तान समेत कई देशों से आ रहे काल्स- कुन्हदुल्ला
गल्फ न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कुन्हदुल्ला ने कहा, "मेरे नंबर पर मुझे पिछले तीन दिनों से कई काल्स आ रहे हैं। ये काल्स भारत, पाकिस्तान, नेपाल और UAE समेत विश्व के कई देशों से आ रहे हैं। मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है।" कुन्हदुल्ला ने आगे कहा, "फोन बजता देख ही मैं परेशान हो जाता हूं। मैं अपना नंबर कैंसिल करना चाहता हूं। मैं इस परेशानी से छुटकारा पाना चाहता हूं।"
कुनहदुल्ला बोले- क्या है सेक्रेड गेम्स?
मिली जानकारी के मुताबिक, कुन्हदुल्ला की उम्र 37 साल है। वह केरल के मूल निवासी है। वह एक लोकल तेल की कंपनी में काम करते हैं। गल्फ न्यूज के 'सेक्रेड गेम्स' के सवाल पर कुन्हदुल्ला ने कहा कि उन्होंने कभी इसका नाम नहीं सुना है। कुन्हदुल्ला ने कहा, "सेक्रेड गेम्स क्या है? एक वीडियो गेम? मैं सुबह आठ से शाम सात बजे तक काम करता हूं। मेरे पास इन चीजों के लिए समय नहीं है।"
नेटफ्लिक्स ने मांगी माफी
वहीं, रिपोर्ट सामने आने के बाद, नेटफ्लिक्स और प्रोड्क्शन ने इस असुविधा के लिए माफी मांग ली है। सीरीज़ से कुन्हदुल्ला का नंबर हटा दिया गया है। नेटफ्लिक्स ने गल्फ न्यूज को लिखित में आधिकारिक बयान दिया है।
'सेक्रेड गेम्स 2' के मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने भी का लगा आरोप
वहीं, इसके अलावा 'सेक्रेड गेम्स 2' के मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने भी का आरोप लगा है। दरअसल, शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर एस सिरसा ने सीरीज़ में सैफ अली खान द्वाार कड़ा फेंकने पर आपत्ति जताई है। विधायक का कहना है कि यह कोई सामान्य कड़ा नहीं है, यह सिक्खों का गर्व और गुरु साहिब का आशीर्वाद है। विधायक ने सीरीज़ से इस सीन को हटाने की मांग की है।
विधायक का ट्वीट
हाल ही में ऐसा एक और मामला आया था सामने
हाल ही में एक ऐसा और मामला सामने आया था। फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में सनी लियोनी पुलिस इंस्पेक्टर बने दिलजीत दोसांझ को एक फोन नंबर बताती हैं। असल में यह नंबर दिल्ली के पीतमपुरा के रहने वाले 26 साल के पुनीत अग्रवाल का था। पुनीत ने बताया था कि उन्हें ना सिर्फ भारत बल्कि न्यूजीलैण्ड और इंडोनेशिया से भी काल्स आए थे। इससे परेशान होकर पुनीत ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी।