श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक में दिखेगा भारत का यह महान खिलाड़ी!
बॉलीवुड में पिछले कई सालों से खिलाड़ियों पर बायोपिक बनाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इस दौरान पान सिंह तोमर, मैरी कॉम, एमएस धोनी, मिल्खा सिंह और संदीप सिंह पर बायोपिक बनीं। इसी कड़ी में हाल ही में ऐलान किया गया था कि विजय सेतुपति श्रीलंकन क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के रोल में दिखेंगे। यह फिल्म घोषणा के बाद से ही लगातार सुर्खियों में हैं। अब इस फिल्म को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है।
फिल्म में सचिन करेंगे कैमियो!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मास्टर ब्लॉस्टर सचिन तेंदुलकर, मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक में कैमियो करते दिखाई देने वाले हैं। हालांकि, अभी इस पर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। यकीनन सचिन को इस फिल्म में देखना दर्शकों के लिए काफी उत्साहित होगा।
मुरलीधरन और सचिन शेयर करते हैं अच्छी बॉन्डिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चूंकि मुरलीधरन और सचिन काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं तो ऐसे में फिल्म में दोनों के फील्ड मोमेंट्स को दिखाया जा सकता है। अब देखना यह होगा कि फिल्म की स्क्रिप्ट में क्या-क्या देखने को मिलेगा। वहीं, सचिन को इसमें अभिनय करते देखना भी फैन्स के लिए वाकई दिलचस्प होगा। क्रिकेट फैन्स के लिए तो यकीनन ऑन स्क्रीन ये बॉन्डिंग देखना काफी मजेदार होने वाला है।
'बाहूबली' स्टार राणा दग्गुबाती फिल्म को करेंगे प्रोड्यूस
जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म का टाइटल '800' होगा। 'बाहूबली' स्टार राणा दग्गुबाती इसे प्रोड्यूस करने वाले हैं। राणा के अलावा इसे डार मीडिया प्राइवेट लिमिटेड भी इसे प्रोड्यूस करेगा। फिल्म को एमएस श्रीपथी डायरेक्ट करने वाले हैं। इसकी शूटिंग दिसम्बर से शुरू होगी।
मुरलीधरन के नाम है टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड
1972 में कैंडी में जन्मे स्पिनर मुरलीधरन ने 1992 से 2011 के बीच 133 टेस्ट, 350 वनडे और 12 T-20 मैच खेलें हैं। वे 1996 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंका टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे। जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड अब तक मुरलीधरन के ही नाम है। टेस्ट में उन्होंने 800 और एकदिवसीय में उन्होंने 534 विकेट लिए।
इन खिलाड़ियों की भी बन रही है बायोपिक
बता दें कि यह पहली बार है कि बॉ़लीवुड में श्रीलंकन क्रिकेटर की बायोपिक बन रही है। अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो इस समय मिताली राज, सायना नेहवाल, पुलेला गोपीचंद, बाईचुंग भूटिया, पी टी ऊषा और अभिनव बिंद्रा सहित कई बायोपिक बन रही हैं।