
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा की मॉडलिंग में एंट्री, इस अभिनेत्री के साथ नजर आईं
क्या है खबर?
क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर काफी चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी ग्लैमरस तस्वीरें अक्सर वायरल होती हैं। अब लगता है कि सारा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का मन बना लिया है।
उन्होंने मॉडलिंग जगत में अपने पांव पसार लिए हैं। सारा ने खुद सोशल मीडिया पर अपने फैंस को यह जानकारी दी है।
आइए देखते हैं अपने पहले विज्ञापन में कैसी लग रही हैं सारा।
पोस्ट
सारा ने शेयर किया प्रमोशनल वीडियो
सारा ने इंस्टाग्राम पर एक प्रमोशनल वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अभिनेत्री बनिता संधु और अहान शेट्टी की गलफ्रेंड तान्या श्रॉफ के साथ नजर आ रही हैं। तीनों एकसाथ पोज दे रही हैं।
सारा सोशल प्लेटफॉर्म पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, लेकिन उनका हालिया वीडियो फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं। इस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
कंपनी ने भी सारा को लॉन्च करते हुए एक तस्वीर शेयर की है।
चर्चा
अपनी स्पेशल डेट नाइट को लेकर सुर्खियों में थीं सारा
बीते दिनों सारा की स्पेशल डेट नाइट की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उन्होंने बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह उनका हाथ थामे नजर आ रही थीं।
कनिका संग अपनी तस्वीर शेयर कर सारा ने लिखा था, 'स्पेशल डेट नाइट।'
कनिका ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह तस्वीर शेयर की थी।
बता दें कि सारा और कनिका काफी अच्छी दोस्त हैं। दोनों अक्सर साथ देखी जाती हैं।
अफेयर
शुभमन गिल से जुड़ता रहा है सारा का नाम
भारतीय टीम के 22 वर्षीय ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल अपनी बल्लेबाजी के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। गिल जितने लोकप्रिय अपनी बल्लेबाजी को लेकर हैं, उतने ही अपने लुक्स की वजह से भी हैं।
गिल का रिलेशनशिप स्टेटस अक्सर लोगों के बीच चर्चा में रहता है। उनका नाम सारा के साथ जोड़ा जाता है। गिल और सारा इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो करते हैं।
दोनों की डेटिंग की चर्चा कई बार उड़ चुकी है।
जानकारी
लंदन में पढ़ाई कर रहीं सारा
सारा ने अपनी शुरुआती शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से ग्रेजुएशन की डिग्री ली। सारा मौजूदा समय में लंदन के एक बड़े कॉलेज से मेडिसिन की पढ़ाई कर रही हैं।
लोकप्रियता
सोशल मीडिया पर चलता है सारा का सिक्का
सोशल मीडिया पर 24 वर्षीया सारा की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 16 लाख फॉलोअर्स हैं।
सारा का ड्रेसिंग सेंस और फैशन प्रशंसकों को खूब भाता है।
वह समय-समय पर अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए पोस्ट भी करती रहती हैं। सारा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं।
उनकी तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती हैं। सारा के फैंस उन्हें किसी हीरोइन से कम नहीं मानते, क्योंकि वह ग्लैमर और खूबसरती में भी आगे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
सारा के फिल्म डेब्यू की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं। अब मॉडलिंग के बाद उनका अगला कदम क्या होगा, यह तो वक्त ही बताएगा। हालांकि, उनके प्रशंसकों को यकीन है कि सारा बॉलीवुड में आईं तो बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ देंगी।