
सचिन तेंदुलकर पर बन रही एक और फिल्म 'गॉड ऑफ क्रिकेट', इस खास दिन होगी रिलीज
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को आज भी 'क्रिकेट का भगवान' कहा जाता है। फैंस हमेशा उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए उत्साहित रहते हैं।
अब सचिन पर एक और फिल्म बन रही है।
दरअसल, जल्द ही दर्शकों के सामने 'गॉड ऑफ क्रिकेट' नाम से उनपर बनी एक फिल्म रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म में एक बेहद दिलचस्प और प्रेरक कहानी को पेश की जाने की तैयारी है।
पोस्टर
रिलीज हुआ फिल्म का मोशन पोस्टर
24 अप्रैल को सचिन के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है।
फिल्मकार महेश भट्ट ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। इसके लिए महेश भट्ट ने वॉइस ओवर भी किया है।
इसमें एक घुंघराले बालों वाला छोटा बच्चा हाथ में बैट पकड़े हुए नजर आ रहे है।
इसमें बच्चे का भी एक डायलॉग सुनाई दे रहा है। जो कहता है, "गॉड ने कहा खेलना है तो बस खेलना है।"
ट्विटर पोस्ट
महेश भट्ट ने रिलीज किया पोस्टर
Twitter - A true Hero knows that if may be stormy now but it never rains forever …#GodOfCricket coming soon !! @sachin_rt#YellowstoneStudios #ShiningSunStudios #ChandJannatFilms @RDMMedia pic.twitter.com/qO8tqQhaWb
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) April 24, 2020
रिलीज
रिलीज डेट का भी किया ऐलान
इसी के साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।
दरअसल, फिल्म अगले साल सचिन के जन्मदिन के मौके पर ही यानी 24 अप्रैल, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
खबरों के अनुसार फिल्म में एक बच्चे की कहानी को दिखाया जाएगा जो सचिन का बड़ा फैन है।
फिल्म में संग्राम सिंह भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। हालांकि, फिलहाल फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
बायोपिक
तीन साल पहले भी बन चुकी है सचिन पर फिल्म
गौरतलब है कि 2017 में बनी फिल्म 'सचिन: अब बिलियन ड्रीम्स' रिलीज हुई थी।
फिल्म में सचिन तेंदुलकर का बचपन, उनकी पढ़ाई, शादी और क्रिकेट के प्यार को बखूबी दिखाया गया था।
हालांकि, इस फिल्म में कोई अलग अभिनेता ने उनके किरदार को नहीं पेश किया था। बल्कि यह एक डॉक्यूमेंट्री जैसी फिल्म थी।
जिसमें खुद सचिन और उनका परिवार मजेदार किस्सा बता रहा था। इस फिल्म को भी दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया था।
अन्य फिल्में
क्रिकेट पर आधारित फिल्मों को पसंद कर रहे हैं दर्शक
बता दें कि पिछले कुछ समय से क्रिकेट पर आधारित फिल्मों को काफी पसंद किया जा रहा है।
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' को भी दर्शकों ने काफी सराहा था।
वहीं इन दिनों रणवीर सिंह के अभिनय से सजी '83' भी काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्हें कपिल देव के किरदार में देखा जाएगा।
इसके अलावा 'लगान', 'इकबाल' और तेलुगू फिल्म 'जर्सी' को काफी पसंद किया जा चुका है।