'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' का ट्रेलर जारी, कब देख पाएंगे कश्मीर की पहली महिला गायिका की कहानी?
क्या है खबर?
कश्मीर की पहली महिला गायिका नूर बेगम (राज बेगम) की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सोनी राजदान और सबा आजाद मुख्य भूमिका निभा रही हैं। दानिश रेनजू ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। अब निर्माताओं ने फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें सोनी और सबा की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है।
सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज
कब और कहां देख पाएंगे फिल्म?
फिल्म की कहानी पद्मश्री से सम्मानित कश्मीरी गायिका राज बेगम पर बनी हैं, जिन्हें कश्मीर की 'मेलोडी क्वीन' के नाम से भी जाना गया। ट्रेलर में उनके उस संघर्ष की झलक है, जिन्होंने उन्हें लोकप्रिय गायिका बनाया। 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' का प्रीमियर 29 अगस्त, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। इसमें जैन खान दुर्रानी, शीबा चड्ढा, तारुक रैना और लिलेट दुबे जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फरहान अख्तर ने इस फिल्म का निर्माण किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
from the heart of Kashmir, a forgotten story rises… now the world will listen 💙🎵#SongsOfParadiseOnPrime, Aug 29#SabaAzad @Soni_Razdan #ZainKhanDurrani #TaarukRaina #SheebaChadha @renzu_danish #ShafatQazi @ritesh_sid @FarOutAkhtar #RenzuFilms @excelmovies #AppleTreePictures pic.twitter.com/7rGeuWH3NJ
— prime video IN (@PrimeVideoIN) August 25, 2025