'RRR' देखने के बाद एसएस राजामौली को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, ऑस्कर्स की टीम ने की तारीफ
फिल्ममेकर एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' का इन दिनों दुनियाभर में डंका बज रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर हर किसी को अपना मुरीद बना लिया था। यह फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सुपरहिट साबित हुई। इन सबके बीच 'RRR' को हाल ही में अकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स की टीम को दिखाया गया, जिसमें राजामौली और जूनियर NTR भी मौजूद थे।
ऑस्कर विनर जेसिका चैस्टेनने ने की फिल्म की तारीफ
गौरतलब है कि अकेडमी अवॉर्ड्स के मेंबर्स के लिए 'RRR' की स्क्रीनिंग रखी गई थी। जैसे ही फिल्म खत्म हुई, वहां मौजूद लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। ऑस्कर विनर जेसिका चैस्टेनने ने भी फिल्म की तारीफ की और कहा कि इस फिल्म को देखना एक पार्टी जैसा था। जेसिका ने 'नाटू-नाटू' को ट्विटर पर भी साझा किया। बता दें 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने वाली 'RRR' को कई अवार्ड्स मिल चुके हैं।
यहां देखें ट्वीट
This is the standing ovation director
— Dexter Stallworth (@Dexter_921) January 6, 2023
S. S. Rajamouli received from a audience that just finished watching his movie RRR. You have to see this on the big screen. @RRRMovie @ssrajamouli @Dexterstallworth.com #rrrmovie pic.twitter.com/s7uFdY8Pr4