पहली बार अंतरिक्ष में होगी किसी फिल्म की शूटिंग, अभिनेत्री और निर्देशक रवाना
क्या है खबर?
आपने अंतरिक्ष पर आधारित फिल्में देखी होंगी। अब तक इन सभी फिल्मों की शूटिंग धरती पर होती आई है।
अंतरिक्ष की दुनिया दिखाने के लिए कंप्यूटर के जरिए काल्पनिक दृश्यों को बनाया जाता रहा है, लेकिन अब ऐसा पहली बार होगा, जब असल में किसी फिल्म की शूटिंग अंतरिक्ष में की जाएगी और अंतरिक्ष के क्षेत्र में पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक मौके का गवाह बनेगी।
आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
उपलब्धि
अंतरिक्ष में शूटिंग करने वाला पहला देश बना रूस
रूस ने पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग के लिए अपने चालक दल को अंतरिक्ष भेज दिया है।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, आज यानी 05 अक्टूबर को ही चालक दल अंतरिक्ष के लिए रवाना हो चुका है। इस फिल्म का नाम 'द चैलेंज' है और नाम की तरह ही इसकी शूटिंग करना भी एक तरह का चैलेंज होने वाला है।
इसी के साथ रूस अंतरिक्ष में फिल्म की शूटिंग करने वाला पहला देश बन जाएगा।
जानकारी
अंतरिक्ष यात्रा के लिए रवाना हुईं अभिनेत्री यूलिया पेरेसिल्ड और निर्देशक क्लिम शिपेंको
फिल्म की शूटिंग के लिए अंतरिक्ष जाने वाले क्रू में रूस की अभिनेत्री यूलिया पेरेसिल्ड और निर्देशक क्लिम शिपेंको शामिल हैं।
उनके साथ एक अनुभवी अंतरिक्ष यात्री एंटोन श्काप्लेरोव भी मिशन में उनके गाइड के तौर पर काम करेंगे। एंटोन 2011 के बाद से अब तक तीन बार ISS का दौरा कर चुके हैं।
उधर यूलिया कई महीनों से मिशन के लिए ट्रेनिंग ले रही थीं। उन्होंने इसी साल कई दर्जन अभिनेत्रियों के साथ फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था।
कारण
अंतरिक्ष में क्यों हो रही फिल्म की शूटिंग?
रूसी सिनेमा एक फिल्म के जरिए असल अंतरिक्ष के दृश्य लोगों तक पहुंचाकर उन्हें अलग अनुभव से रूबरू कराना चाहता है। इसके लिए प्रोडक्शन कंपनियों ने रूसी स्पेस एजेंसी रोसकॉस्मॉस के साथ जॉइंट प्रोजेक्ट में हिस्सा लिया।
रोसकॉस्मॉस को उम्मीद है कि इस फिल्म में अंतरिक्ष का रोमांच देखकर लोग यह महसूस कर सकेंगे कि अंतरिक्ष सिर्फ सरकारी अंतरिक्ष यात्रियों के लिए ही रिजर्व नहीं है, बल्कि जल्द ही ऐसे स्पेसक्राफ्ट आम लोगों के लिए भी मुहैया होंगे।
फिल्म ‘द चैलेंज’
जानिए फिल्म 'द चैलेंज' के बारे में
निर्देशक क्लिम शिपेंको इस फिल्म में एक्टिंग भी कर रहे हैं। उन्होंने इसे लेकर कहा, "फिल्म की कहानी एक ऐसे सर्जन की है, जो कभी अंतरिक्ष नहीं गई है, लेकिन वह अंतरिक्ष में मौजूद एक यात्री के दिल की बीमारी का इलाज करने के लिए अंतरिक्ष जाती है।"
उन्होंने कहा, "फिल्म की शूटिंग के लिए एक भी कैमरामैन स्पेस में नहीं जा रहा है और मुझे खुद नहीं पता कि अंतरिक्ष पहुंचने के बाद वहां शूटिंग कैसे की जाएगी?"
जानकारी
टॉम क्रूज भी करेंगे अंतरिक्ष में जाकर फिल्म शूट
इससे पहले 2020 में भी हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की अंतरिक्ष में जाकर फिल्म शूट करने की खबरें सामने आई थीं। इन खबरों की पुष्टि करते हुए NASA के एडमिनिस्ट्रेटर जिम ब्रिदेंस्टिन ने ट्वीट भी किया था। हालांकि, अब इसकी कोई अपडेट नहीं आई है।