धारावाहिक 'अनुपमा' को कन्नड़ में किया जाएगा डब, जानिए कब होगा इसका प्रीमियर
रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा और गौरव खन्ना अभिनीत धारावाहिक 'अनुपमा' शुरुआत से ही TRP सूची में शीर्ष पर है। अब यह शो कन्नड़ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। दरअसल, 'अनुपमा' को कन्नड़ में डब किया जाएगा और इसका प्रीमियर 6 मार्च को होगा। 'अनुपमा' के कन्नड़ डब संस्करण का प्रीमियर जनरल एंटरटेनमेंट चैनल (JEC) पर दोपहर में होगा, जो 'अरागिनी' और 'राधा कृष्ण' सहित अन्य डब शो भी प्रसारित करता है।
इन शोज को भी किया जा चुका है कन्नड़ में डब
बता दें, इससे पहले 'महानायक डॉ बी आर अम्बेडकर', 'राधा कृष्ण', 'अरागिनी' और 'बंगरदा पंजारा' जैसे शोज को कन्नड़ में डब किया जा चुका है। 'अनुपमा' अभिनेत्री रूपाली को हाल ही में आयोजित दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स में टेलीविजन में सबसे बेहतरीन अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है। गौरतलब है कि 'अनुपमा' एक गुजराती महिला अनुपमा के इर्द-गिर्द घूमता है। शो में निधि शाह, मुकन बामने, अश्लेषा सावंत, आशीष मेहरोत्रा, तस्नीम शेख, अल्पना बुच सहित अन्य कलाकार भी हैं।