
अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में अनन्या पांडे समेत इन अभिनेत्रियों के अफेयर पर तेज हुई चर्चा
क्या है खबर?
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। गुजरात के जामनगर में हो रहे इस समारोह में देश-दुनिया की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की है।
2 मार्च को बॉलीवुड सितारों ने नाच-गाने के साथ समा बांधा तो आज (3 मार्च) इसका आखिरी दिन है।
प्री-वेडिंग फंक्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं तो बॉलीवुड की कुछ तथाकथित जोड़ियां भी चर्चा में आ गई हैं।
आइए उनके बारे में जानें।
#1
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर भी इस सूची में शुमार हैं। इनकी डेटिंग की खबरें पिछले साल सामने आई थीं, जब अभिनेत्री ने लैक्मे फैशन वीक की तस्वीरें साझा की थीं।
दोनों ने आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है, लेकिन वे अक्सर साथ नजर आते हैं और उनकी छुट्टियां मनाने की तस्वीरें भी वायरल हुई हैं।
जामनगर एयरपोर्ट से वेन्यू तक जाने के लिए बस में भी दोनों सितारे साथ ही बैठे नजर आए थे।
ट्विटर पोस्ट
प्री-वेडिंग से सामने आया अनन्या और आदित्य का वीडियो
Awwe! Ananya with Aditya 🫶🏻🥺#AnanyaPanday pic.twitter.com/MnbOC7mYzd
— nainvi (@anshikaahaha) March 3, 2024
#2
जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया
जाह्नवी कपूर अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं और उन्हें आए दिन अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ नजर आती हैं।
अब इस प्री-वेडिंग फंक्शन में भी जाह्नवी शिखर के साथ नजर आईं, जिसके बाद से दोनों की नजदीकियों की खबरें फिर जोरों पर हैं।
दरअसल, जाह्नवी की शिखर और अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ तस्वीर वायरल हो रही है।
मालूम हो कि शिखर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखिए जाह्नवी-शिखर की वायरल तस्वीर
Bade Bhaiya Arjun Kapoor with Behna Janhvi Kapoor along with Shikhar Pahariya at the Anant Ambani and Radhika Merchant pre wedding bash#ArjunKapoor #JanhviKapoor #AnantRadhikaWedding pic.twitter.com/s5XMoIV44h
— Scroll And Play (@ScrollandPlayC) March 2, 2024
#3
खुशी कपूर और वेदांग रैना
खुशी कपूर ने बीते साल फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में कदम रखा है। इस फिल्म में वेदांग रैना भी शामिल थे और तभी से दोनों की नजदीकियों की खबरें सामने आती रहती हैं।
दोनों खुद को करीबी दोस्त बताते हैं और अब शनिवार रात को अनंत की प्री-वेडिंग पार्टी से दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वे साथ में नजर आ रहे हैं।
ऐसे में अब फिर उनकी डेटिंग की खबरों को हवा मिल गई है।
#4
श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी
श्रद्धा कपूर को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं कि वह राहुल मोदी को डेट कर रही हैं। अब अभिनेत्री को जामनगर के एयरपोर्ट पर राहुल के साथ देखा गया, जिसके बाद से दोनों सुर्खियों में हैं।
कहा जाता है कि श्रद्धा फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के दौरान राहुल से मिली थीं, जो इसके लेखकों में से एक हैं। राहुल ने 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में भी काम किया है।
ट्विटर पोस्ट
कथित बॉयफ्रेंड राहुल के साथ दिखीं श्रद्धा
Shraddha Kapoor and rumoured boyfriend Rahul Mody arrive in Jamnagar 😍#ShraddhaKapoor #RahulMody #AnantAmbani #RadhikaMerchant #GlamourAlert pic.twitter.com/P6Sz1Be0mi
— Glamour Alert (@realglamalert) March 1, 2024
शादी
जुलाई में होगी अनंत और राधिका की शादी
अनंत और राधिका का बीते साल राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में रोका हुआ था। इसके बाद जनवरी में गोल धाणा रस्म के साथ दोनों ने सगाई की।
अब 1 मार्च से 3 मार्च तक कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं और जुलाई में कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्री-वेडिंग फंक्शन पर 1,000 करोड़ रुपये का खर्च आया है, जिसमें कैटरिंग पर 125 करोड़ रुपये और पॉप स्टार रिहाना को 52 करोड़ रुपये दिए गए।