रिलीज से पहले क्यों उठ रही 'RRR' को बायकॉट करने की मांग?
राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'RRR' रिलीज होने की कगार पर है और दर्शकों का उत्साह चरम पर है। फिल्म खास है, क्योंकि इसका निर्देशन 'बाहुबली' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके एसएस राजामौली ने किया है, वहीं फिल्म में ना सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड और दुनियाभर के कलाकार काम कर रहे हैं। बावजूद इसके फिल्म को बायकॉट करने की मांग हो रही है। आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर बायकॉट 'RRR' की आंधी की वजह क्या है।
फिल्म को कन्नड़ भाषा में रिलीज ना करने से नाराज लोग
'RRR' दो दिन बाद 25 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले ही आलोचनाओं का सामना कर रही है। ट्विटर पर #BoycottRRRinKarnataka ट्रेंड कर रहा है। यह बहिष्कार अभियान कन्नड़ भाषा के दर्शक चला रहे हैं, जो इस बात से खफा हैं कि फिल्म को कर्नाटक में कन्नड़ में क्यों रिलीज नहीं किया जा रहा, जबकि पहले यह फिल्म कन्नड़ में भी रिलीज होने वाली थी। लोगों ने फिल्म को कन्नड़ में भी रिलीज करने की मांग की है।
कर्नाटक के लोगों ने यूं जताई नाराजगी
एक यूजर ने लिखा, हम RRR को टेलीग्राम में नहीं देखते। ये तेलुगु राज्य नहीं है, यह कर्नाटक है। इज्जत बिजनेस से ज्यादा मायने रखती है। एक ने लिखा, वादा तोड़ दिया। एक ने लिखा, #BoycottRRRinKarnataka @ssrajamouli कन्नड़ लोगों की यह बेइज्जती है। ये वक्त 'RRR' को कर्नाटक में बैन करने का है। अगर यह कन्नड़ में रिलीज होगी, तभी हम इसका स्वागत करेंगे। एक ने लिखा, कन्नड़ का डब किया हुआ वर्जन रिलीज करें वरना ये अभियान बड़ा होगा।
फिल्म को बैन करने की मांग
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'RRR' से पहले 'पुष्पा' का बायकॉट करने की मांग उठी थी। 'पुष्पा' के कन्नड़ वर्जन के लिए स्क्रीन की कमी ने कर्नाटक में दर्शकों को निराश किया। फिल्म के तेलुगु वर्जन को कर्नाटक में ज्यादा स्क्रीन मिलीं, जिसके चलते फिल्म के बहिष्कार की मांग उठी।
रिलीज से पहले ही 'RRR' ने बनाया ये रिकॉर्ड
जूनियर एनटीआर, रामचरण और राजामौली 'RRR' के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म की पूरी टीम गुजरात पहुंची थी, जहां सभी ने फिल्म का जमकर प्रचार किया। पहली बार किसी भारतीय फिल्म का प्रमोशन गुजरात के भव्य स्मारक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर हुआ है। इस दौरान फिल्म की टीम ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाईं और अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने साइन भी किए।
जानिए फिल्म 'RRR' के बारे में
'RRR' उत्तर भारतीयों के लिए भी बहुत खास है, क्योंकि इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में कुछ नामचीन विदेशी कलाकार भी हैं। यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दो ऐसे गुमनाम नायकों की कहानी है, जिन्होंने पहले नवाब और फिर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जंग छेड़ी थी। इसमें राम चरण, अल्लूरी सीताराम राजू के किरदार में तो जूनियर एनटीआर, कोमाराम भीम की भूमिका में दिखेंगे।