फिल्म 'RRR' ने जापान में तोड़ा रजनीकांत का दो दशक पुराना ये रिकॉर्ड
फिल्म 'RRR' जब रिलीज हुई थी तो इसने बॉक्स ऑफिस पर धुआंदार कमाई की थी और इस मामले में फिल्म ने बॉलीवुड की कई फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया था। अब यह जापान में अपनी सफलता का डंका पीट रही है। फिल्म वहां भी जबरदस्त कमाई कर रही है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि यह रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म 'मुथु' का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
'मुथु' को पछाड़ पहले नंबर पर काबिज 'RRR'
'RRR' ने रजनीकांत की 'मुथु' को पीछे छोड़ते हुए जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है। यह रिकॉर्ड बीते दो दशकों से 'मुथु' के पास था। इसने जापानी बॉक्स ऑफिस पर 400 मिलियन जापानी येन यानी अब के लगभग 24 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन 'RRR' यह आंकड़ा पार कर चुकी है। यह फिल्म 21 अक्टूबर को जापान के 44 शहरों और प्रान्तों में 209 स्क्रीन्स और 31 IMAX स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी।
अक्टूबर में फिल्म का प्रमोशन करने जापान पहुंची हुई थी टीम
अक्टूबर में जूनियर एनटीआर, रामचरण तेजा और निर्देशक एसएस राजामौली अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने जापान पहुंचे हुए थे। उनका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वे जनता के बीच अपनी फिल्म का प्रचार करते दिख रहे थे। जापानी प्रशंसक उन्हें अपनी बीच पाकर फूले नहीं समा रहे थे। फिल्म में 1920 के दशक की कहानी दिखाई गई थी। यह 25 मार्च, 2022 को रिलीज हुई थी। 'RRR' में आलिया भट्ट और अजय देवगन भी नजर आए थे।
कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं 'RRR'
'RRR' को अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल द्वारा 'बेस्ट इंटरनेशनल पिक्चर' के रूप में सम्मानित किया गया है। फिल्म की कास्ट और क्रू को SCA स्पॉटलाइट अवॉर्ड का सम्मान भी मिल चुका है। 'RRR' 'सैटर्न अवॉर्ड्स 2022' में 'बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म' का अवॉर्ड भी यह अपने नाम कर चुकी है। इसने हाल ही में हुए फिलाडेल्फिया फिल्म फेस्टिवल में 'नैरेटिव ऑडियंस अवार्ड' भी जीता था। 'RRR' 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली तीसरी भारतीय फिल्म भी है।
जापान में कब रिलीज हुई थी 'मुथु'?
'मुथु' 1995 में तमिल भाषा में आई एक ड्रामा फिल्म है। इसके निर्देशक और लेखक केएस रविकुमार थे। राजम बालाचंदर ने इसके प्रोडक्शन का काम संभाला था। फिल्म में रजनीकांत के साथ मीना और सरथ बाबू थे। रजनीकांत ने इसके लिए कई पुरस्कार जीते थे। 'मुथु' 1998 में जापान में 'मुथु ओडोरू महाराजा 'नाम से रिलीज हुई और वहां सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी। इसके बाद जापान में रजनीकांत की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ।
न्यूजबाइट्स प्लस
रजनीकांत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 2018 में आई '2.0' भी शामिल है। इसने दुनियाभर में लगभग 800 करोड़ रुपये की कमाई की थी। उनकी कबाली', 'पेट्टा', 'दरबार', 'काला', 'लिंगा' और 'शिवाजी' जैसी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की।