
हॉलीवुड क्रिटिक्स असोसिएशन अवॉर्ड्स में छाई 'RRR', राजामौली ने की खास अपील
क्या है खबर?
एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' दुनियाभर में कमाई, सम्मान और पुरस्कार पा रही है। यह सिलसिला रुकता हुआ नजर नहीं आ रहा है।
फिल्म ने बीते दिनों कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों की सूची में अपनी जगह बनाई। इन पुरस्कार कार्यक्रमों में राजामौली दुनियाभर के दिग्गज फिल्ममेकर्स से मिले।
अब फिल्म ने हॉलीवुड क्रिटिक्स असोसिएशन अवॉर्ड में कई श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम किए।
इस समारोह में राजामौली, रामचरण और एमएम कीरवानी मौजूद रहे।
खबर
इन श्रेणियों में फिल्म ने जीता पुरस्कार
ऑस्कर से पहले हॉलीवुड क्रिटिक्स असोसिएशन अवॉर्ड्स में 'RRR' की धूम देखने को मिली। यहां 'RRR' को कई श्रेणियों में पुरस्कार मिले।
फिल्म को 'बेस्ट इंटरनैशनल फिल्म' चुना गया। राजामौली और रामचरण ने यह पुरस्कार लिया।
बेस्ट सॉन्ग के लिए 'नाटू-नाटू' को चुना गया और एक बार फिर से एमएम कीरवानी अंतरराष्ट्रीय मंच पर नजर आए।
इनके अलावा फिल्म को बेस्ट स्टंट और बेस्ट एक्शन की श्रेणी में भी सम्मानित किया गया।
इन पुरस्कारों से राजामौली गदगद नजर आए।
स्टंट कोरियोग्राफर
स्टंट कोरियोग्राफर के लिए राजामौली ने किया निवेदन
बेस्ट एक्शन फिल्म का पुरस्कार लेते हुए राजामौली ने अपने स्टंट कोरियोग्राफर का जिक्र किया।
उन्होंने कहा, "यह बेस्ट एक्शन फिल्म है। हमने बेस्ट स्टंट भी जीता है, लेकिन सही मायनों में बेस्ट स्टंट का पुरस्कार स्टंट कोरियोग्राफर को मिलना चाहिए। मुझे खुशी होती अगर वो यहां होते। उनकी टीम हमारा मनोरंजन करने के लिए अपनी जान पर खेलती है। मैं सभी मुख्य पुरस्कार समितियों से निवेदन करना चाहूंगा कि वे स्टंट कोरियोग्राफर के लिए एक अलग श्रेणी बनाएं।"
एम्बेड
राजामौली की खास गुजारिश
And the HCA Award Acceptance for Best Action Film ... RRR#RRR #RRRMovie #RamCharan #SSRajamouli #NTRamaRaoJr #HCAFilmAwards #BestActionFilm pic.twitter.com/9BfCHf4Swj— Hollywood Critics Association (@HCAcritics) February 25, 2023
सम्मान
ऑस्कर के लिए नामांकित है 'नाटू-नाटू'
'RRR' कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है।
फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिला था। इसके अलावा यह गाना इसी श्रेणी में ऑस्कर के लिए भी नामांकित है।
हाल ही में फिल्म को क्रिटिक्स चॉइस सुपर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्शन फिल्म और बेस्ट एक्टर इन एक्शन मूवी के लिए नामांकित किया गया है।
इस श्रेणी में जूनियर एनटीआर और रामचरण का मुकाबला निकोलस केज, टॉम क्रूज और ब्रैड पिट से होगा।
रिलीज
3 मार्च को अमेरिका में फिर रिलीज होगी फिल्म
ऑस्कर पुरस्कार की घोषणा 12 मार्च को होने वाली है। इससे पहले इस फिल्म को अमेरिका में फिर से रिलीज करने का फैसला लिया गया है।
'RRR' अमेरिका के लगभग 200 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस खबर की पुष्टि वेरिएंस फिल्म्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर की थी।
वेरिएंस फिल्म ने लिखा, 'RRR फाइनल ट्रेलर। जश्न शुरू होने दें। एसएस राजामौली की उत्कृष्ट कृति फिल्म 'RRR' 3 मार्च से देशभर में 200 से अधिक सिनेमाघरों में वापसी कर रही है।'
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'RRR' पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी दो स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित है। फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर के अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन भी नजर आए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।